Saturday, July 12, 2025

रंगपंचमी पर फाग यात्रा में झूम उठा आलीराजपुर शहर, गुलाल की बारिश से सराबोर हुए श्रद्धालु

रंगपंचमी पर फाग यात्रा में झूम उठा आलीराजपुर शहर, गुलाल की बारिश से सराबोर हुए श्रद्धालु
रंगपंचमी पर फाग यात्रा में झूम उठा शहर

 

सुनील तोमर आलीराजपुर 

रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को पूरा शहर फागुन की मस्ती में सराबोर नजर आया। सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य फाग यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने उल्लासपूर्वक भाग लिया। यात्रा में रंग-गुलाल की बौछार के साथ राधा-कृष्ण की सुंदर चलित झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही। पुरुषों, महिलाओं, युवतियों, बुजुर्गों और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर सहभागिता की। डीजे की धुनों पर झूमते श्रद्धालु पूरे मार्ग में उत्सव का माहौल बना रहे थे।

बस स्टैंड से हुई यात्रा की शुरुआत

फाग यात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर, बस स्टैंड से हुई। इस दौरान रंग-गुलाल और फूलों की वर्षा के लिए विशेष मशीनों का उपयोग किया गया। पूरे यात्रा मार्ग पर गुलाल की इतनी अधिक वर्षा हुई कि सड़कें रंगीन नजर आने लगीं। साथ ही, फायर ब्रिगेड से पानी की वर्षा की जा रही थी । करीब 6 क्विंटल गुलाल उड़ाया गया, जिससे पूरा शहर फागुन के रंग में रंग गया। यात्रा में शामिल न हो पाने वाले लोगों ने अपने घरों की छतों से इस नजारे का आनंद लिया और जगह-जगह गुलाल उड़ाकर अपनी सहभागिता दिखाई।

भक्ति संगीत पर झूमते श्रद्धालु

महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग डीजे की व्यवस्था की गई थी। धार्मिक भजनों और फाग गीतों पर लोग झूमते हुए आगे बढ़ते रहे। यात्रा में युवाओं ने केसरिया ध्वज लहराते हुए अपनी आस्था और जोश का प्रदर्शन किया। यह भव्य यात्रा लगभग दो किलोमीटर के मार्ग को तय करते हुए ढाई घंटे में अपने गंतव्य तक पहुंची। दोपहर 12:30 बजे यात्रा रामदेव मंदिर चौराहे पर पहुंचकर संपन्न हुई।

व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद, सभी ने दी शुभकामनाएं

फाग यात्रा के दौरान शहर के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हर वर्ग और समाज के लोगों ने आपसी सौहार्द्र दिखाते हुए एक-दूसरे पर रंग-गुलाल लगाया और रंगपंचमी की शुभकामनाएं दीं।

इन मार्गों से गुजरी यात्रा

यात्रा का मार्ग बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग, नीम चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, झंडा चौक होते हुए रामदेव मंदिर चौराहे पर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत मंच लगाए गए, जहां श्रद्धालुओं को आईसक्रीम, जलजीरा और जलपान की व्यवस्था कराई गई।

राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों की रही उपस्थिति

इस भव्य फाग यात्रा में मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान, सांसद अनिता चौहान, आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल, जिले के कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। सभी ने सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित इस यात्रा की सराहना की और श्रद्धालुओं को होली व रंगपंचमी की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मंत्री नागरसिंह चौहान भी श्रद्धालुओं के साथ झूमते नजर आए।

उत्साह और उल्लास से सराबोर रहा शहर

रंगपंचमी के इस विशेष अवसर पर पूरा शहर रंगों में सराबोर हो गया। भक्तिमय गीतों, गुलाल की बारिश और श्रद्धालुओं के उत्साह ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!