पॉलिटेक्निक कैंपस में वृक्षारोपण, थीम रही — एक पेड़ मां के नाम
सुनील तोमर अलीराजपुर 🖊️
आज दिनांक 3/07/2025 को अलीराजपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में ‘विस्तार वानिकी योजना’ के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप वन मंडल अधिकारी (एसडीओ) श्री अंतर सिंह ओहरिया, रेंज अधिकारी श्री सत्येंद्र कौरव, वन विभाग अलीराजपुर के कर्मचारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टाफ एवं छात्रों ने सहभागिता की।
इस बार वृक्षारोपण की थीम बेहद प्रेरणादायक रही — “एक पेड़ मां के नाम”। इस संदेश के जरिए सभी को पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव का संदेश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जिस प्रकार मां जीवन का आधार हैं, उसी तरह एक-एक पौधा आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायी होगा।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। छात्रों ने पौधों की देखरेख एवं संरक्षण का संकल्प लिया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने पर्यावरण के महत्व और हर व्यक्ति की जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला।