आलीराजपुर,
श्रीमान अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री मनोज अग्रवाल (इंदौर), वन संरक्षक श्री पी.एस. मिश्रा, वन मंडल अधिकारी श्री हरे सिंह ठाकुर एवं उप-मंडल अधिकारी श्री अंतर सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन में आलीराजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत झडुली बीट में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न की गई।
यह कार्यवाही गुजरात-मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र की संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सहयोग से, संवाद एवं समझाइश के माध्यम से शांतिपूर्ण वातावरण में की गई। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्थानीय समितियों और ग्रामीणजनों के सहयोग से अब तक लगभग 50 अवैध कृषि अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं।
कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद या विरोध नहीं हुआ, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वन विभाग ने सामुदायिक सहभागिता को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया है। अधिकारीगणों ने बताया कि आगामी समय में केलरी, अंबाडबेरी, डेहरी आदि बीटों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी, जिसका उद्देश्य लगभग 150 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना है।
वन विभाग का यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि वन्यजीव सुरक्षा की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।