वन विभाग के मार्गदर्शन में चरवाहा सम्मेलन सम्पन्न, वन मित्र कैप एवं सिटी का वितरण
सुनील तोमर आलीराजपुर
वन वृत इंदौर के श्रीमान वन संरक्षक, अलीराजपुर वन मंडल अधिकारी एवं उपवन मंडल अधिकारी अलीराजपुर के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अलीराजपुर अंतर्गत चरवाहा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जंगल में पशु चराने वाले ग्रामीणों एवं समिति सदस्यों से संवाद स्थापित कर उन्हें वन सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा में सहयोगी बनाना था।
इस अवसर पर समिति सदस्यों को सम्मान स्वरूप “वन मित्र” की कैप प्रदान की गई। साथ ही जंगल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए “चराई में मर्यादा, जंगल में समृद्धि” का नारा दिया गया।
कार्यक्रम में वनों में होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना देने एवं सजगता बनाए रखने हेतु प्रतीकात्मक रूप से सीटी (सिटी) का वितरण भी किया गया।
इस सम्मेलन में पूर्व सरपंच श्री थावरिया तोमर (निवासी बोरडाबरा), ग्राम वन समिति फूलमाल अध्यक्ष श्री ढेडु तोमर, ग्राम वन समिति दरवादिया अध्यक्ष श्री शालू रतनिया सहित अन्य समिति सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।