जोबट खंड शिक्षा अधिकारी को किया डिजिटल अरेस्ट, इंदौर पढ़ रहे बेटे ने पुलिस को दी सूचना।
दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । साइबर अपराधियों ने अब नई तरकीब निकाली है। अलीराजपुर जिले के जोबट में खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप डाबर को इसका शिकार बनाया गया। ठगों ने खुद को नासिक पुलिस का अधिकारी बताया।
मामला करीब पांच दिन पहले का बताया जा रहा है।
साइबर ठगों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी डावर को बताया कि उनके नंबर से सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। ठगों ने महाराष्ट्र पुलिस के लोगो वाली एक फर्जी FIR भी व्हाट्सएप पर भेजी। अधिकारी को यह भी कहा कि जांच के दौरान किसी का फोन न उठाएं।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप डाबर को किया डिजिटल अरेस्ट।
इस दौरान अधिकारी डावर के इंदौर में पढ़ रहे बेटे ने उन्हें फोन किया। लेकिन ठगों के डर से उन्होंने बेटे का फोन नहीं उठाया। परेशान बेटे ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस खण्ड शिक्षा अधिकारी डावर के घर पहुंची, तो वे समझे कि यह वास्तविक मामला है।
पुलिस ने उन्हें समझाया कि यह साइबर ठगों का फर्जीवाड़ा है। उन्होंने बताया कि वे उनके बेटे की शिकायत पर आए हैं। इस तरह पुलिस ने उन्हें साइबर ठगों के चंगुल से बचा लिया