Friday, March 14, 2025

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की दूरदर्शिता व कुशल मार्गदर्शन के कारण सात दिवसीय भगोरिया पर्व का जोबट अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रो में हुआ शांतिपूर्ण तरीके से समापन

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की दूरदर्शिता व कुशल मार्गदर्शन के कारण सात दिवसीय भगोरिया पर्व का जोबट अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रो में हुआ शांतिपूर्ण तरीके से समापन
आदिवासी लोक पर्व भगोरिया का समापन कल जोबट के अंतिम भगोरिया के साथ हो चुका है। जोबट भगोरिया में लगभग 25 हजार के आसपास भीड़ देखी गई । जोबट के साथ ही आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग भगोरिया मेला देखने के लिए आए हुए थे, जोबट भगोरिया के साथ ही हर्षोल्लास का यह पर्व समाप्त हुआ। गौरततलब है कि इस भगोरिया पर्व को मध्यप्रदेश शासन द्वारा राजकीय पर्व भी घोषित किया गया था ऐसे में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पुलिस की पहली ड्यूटी थी। 7 मार्च को उदयगढ़ से भगोरिया पर्व की शुरुआत हुई थी सात दिवसीय चलने वाला यह पर्व विभिन्न थाना क्षेत्रो में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
इस भगोरिया में सबसे महत्वपूर्ण ड्यूटी पुलिस की थी और हजारों की भीड़ में पुलिस का कार्य काफी चुनौती पूर्ण था जिसमें पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन में एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव ने मोर्चा संभाला जिससे इतने बड़े आयोजन में ऐसी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई जिससे जिले को नीचा देखना पड़े, यह एसपी राजेश व्यास की दूरदर्शिता का ही परिणाम है ।एसपी राजेश व्यास ने भगोरिया आयोजन के 10- 15 दिवस पूर्व से ही लगातार भगोरिया मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सभी अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर भगोरिया पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न कराने निर्देशित किया गया था वे लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे ।प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे वह एक-एक अधिकारी व थाना प्रभारियों से बात करते थे तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का ऑडिट करते,आज के मेले में यदि कोई सुरक्षा व्यवस्था में कमी या चूक होती तो दूसरे दिन के मेले में उस त्रुटि को सुधार लिया जाता था। पुलिस के जवान सिविल कपड़ों में भी मेला स्थल में सुरक्षा हेतु तैनात थे ,सीसीटीवी ,ड्रोन कैमरा , बायना कुलर के माध्यम से भी सतत रूप से सुरक्षा व्यवस्था हेतु एक-एक व्यक्ति पर नजर रखी गई ।राजनीतिक पार्टियों द्वारा गैर निकालते समय भी पुलिस बल द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई की कोई भी राजनीतिक दल आपस में एक दूसरे से आमने-सामने ना हो व समय और मार्ग पूर्व से ही निर्धारित कर शांतिपूर्ण तरीके से निर्विवाद गैर निकलवाई गई।
पुलिस द्वारा इस प्रकार की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं की सभी सरपंच तड़वी पटेल और आम जनों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है कि इतनी अच्छी सुरक्षा व्यवस्था अभी तक किसी भगोरिया में नहीं देखने को मिली। एसपी राजेश व्यास का उत्कृष्ट मार्गदर्शन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल की सटीक मॉनिटरिंग , एसडीओपी जोबट नीरज नामदेव का कुशल नेतृत्व व थाना प्रभारी जोबट विजय वास्कले, थाना प्रभारी उदयगढ़ बृजभूषण हिरवे, थाना प्रभारी बोरी नेपाल सिंह चौहान ,थाना प्रभारी नानपुर मुकेश कनासिया, थाना प्रभारी आंबुआ मोहन डाबर ,थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद नगर शिवराम तरोले सह समस्त चौकी प्रभारियो व अधीनस्थ कर्मचारी के अथक परिश्रम का ही परिणाम है की सात दिवसीय चलने वाला लोक पर्व भगोरिया अत्यंत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!