Thursday, March 13, 2025

चांदपुर मे आदिवासी लोक पर्व भगोरिया की रही धुम आदिवासी सामाजिक संगठन ने निकाली गैर आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता शंकर बामनिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ 20 ढोल मांदल के साथ टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निकाली गैर ।

चांदपुर मे आदिवासी लोक पर्व भगोरिया की रही धुम आदिवासी सामाजिक संगठन ने निकाली गैर
आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता शंकर बामनिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ 20 ढोल मांदल के साथ टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निकाली गैर ।

सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️

आलीराजपुर ÷ आदिवासी समाज का लोकप्रिय त्योहार भगोरिया आज आलीराजपुर जिले के चांदपुर मे लगा जहा आदिवासी समाज के युवक युवतिया बुजुर्ग बच्चे एक जेसे परिधान मे सज धज कर भगोरिया हाट मे पहुचे सभी ने भगोरिया पर्व का आनन्द लिया वही आदिवासी सामाजिक संगठन ने भी इस भगोरिया पर्व पर गैर निकाली आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता शंकर बामनिया अपने कार्यकर्ताओ के साथ चांदपुर भगोरिया हाट मे पहुचे ओर टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओ के साथ करीब 20 ढोल मांदल बजाकर रंगारंग गैर निकाली शंकर बामनिया जी एवं उनकी टीम ने आदिवासी समाज के लोगो से आने वाले दिनो मे होने वाली शादी ब्याह को लेकर समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा की सभी आदिवासी समाज के लोग डी 3 दहेज डीजे ओर दारू को लेकर जो मुहिम चल रही है उसको सभी को सफल बनाना है टंट्या मामा भील मित्र मंडल की ओर से समाज के लोगो से ये अपील करता हु की जो डी 3 की मुहीम चल रही है
उसके सफल होने से आने वाले दिनो मे समाज मे बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा वही सभी आदिवासी समाज को भगोरिया होली ओर रंगपंचमी की शूभकामनाए ओर बधाई देते हुए शंकर बामनिया ने कहा की ये जो भगोरिया हाट का उत्सव है ये हमारे आदिवासी समाज का होली के सातमी दिन पहले आने वाला त्यौहारीया हाट है इसमे हम सभी आदिवासी समाज के लोग इस भगोरिया हाट मे आते है खरीदी करते है ढोल बजाते है नाचते है ओर उत्साह के साथ हम इस त्योहार को मनाते है वही आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता के चतरसिह मण्डलोई भी ढोल मांदल बजाकर भगोरिया हाट मे गैर मे शामिल हुए ओर सभी आदिवासी समाज के लोगो को भगोरिया हाट होली रंगपंचमी शीतला सप्तमी की बधाई देते हुए कहा के भगोरिया हमारे आदिवासी समाज का लोकप्रिय त्योहार है इसमे हम सब आदिवासी समाज के लोग इस भगोरिया हाट का साल भर तक इंतजार करते है इस भगोरिया हाट मे सभी लोगो से सगे सम्बंधियो से मेल मिलाप होता है वही ढोल मांदल बजाकर नाचते कुदते है ओर आनन्द मनाते है इस दौरान  आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता भाई कमलेश भिंडे आतिश पचाया वेस्ता बामनिया विक्रम भिंडे संजय रावत सरपंच गुमान भाई मनोज भाई पूर्व सरपंच राजेश भाई डूंगर गांव बबलू पटेल रिचछी प्रकाश भाई अकोला रामी अंबारी नरेंद्र भिंडे ( पटेल) भीम सिंह भाई जनपद सदस्य पर सिंह भाई उप सरपंच विजय डोंगरगांव महेश बामनिया दिलीप भिंडे संदीप डावर दिनेश पचाया साजनपुर संदीप बामनिया राज बामनिया शुक्ला चौहान सरीग बामनिया अनिल सहीत अन्य सैकड़ो की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मोजुद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!