Sunday, July 13, 2025

आंबुआ भगोरिया मैं गूंजी ढोलो की गूंज कुर्राटी के साथ निकली गैर । कांग्रेस और भील सेना ने निकाली गैर! आम आदमी पार्टी रही नदारद ।

आंबुआ भगोरिया मैं गूंजी ढोलो की गूंज कुर्राटी के साथ निकली गैर ।
कांग्रेस और भील सेना ने निकाली गैर! आम आदमी पार्टी रही नदारद ।

आम्बुआ संवाददाता

आंबुआ:आदिवासी समाज का प्रमुख त्योहारों में से हर्ष उल्लास से मनाए जाने वाला भगोरिया हॉट जिसमें अपने सभी गमों को भुलाकर परंपरागत तरीके से पूरी मस्ती में झूम उठते हैं! भगोरिया अंतिम चरण में है जिसमें आम्बूआ अलीराजपुर जिले के मध्य होने से यहां पर भगोरिया पर्व में हजारों की तादाद में आसपास के क्षेत्र के लोग एकत्रित होते हैं, और करीबन 20 से 25 झूले के साथ अन्य दुकानें भी पूरे ग्राम में लगाई गई ! जहां पर एकत्रित लोगों द्वारा जमकर खरीदी की ! वैसा ही देखने को इस भगोरिया पर्व में भी मिला! आदिवासी समाज के महिला पुरुष ड्रेस कोड के साथ-साथ रंग बिरंगी कपड़े पहनकर झूलो का आनंद, पान बीड़ा की होठों पर लालिमा ,हाथों में बांसुरी और मुख से निकलने वाली कुर्राटी इन सभी की गुजों के बीच राजनीतिक दल ,अधिकारी वर्ग एवं उपस्थित लोग अपने आप को थिरकने नहीं रोक पाए!

कांग्रेस एवं भील सेना ने निकाली गैर , वही आम आदमी पार्टी ने नहीं निकाली गैर

 

कांग्रेस के नेता आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर युवा नेता महेंद्र रावत सरपंच रमेश रावत के नेतृत्व में अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ परंपरागत गैर निकाली!
भीलसेना ने भी निकाली गैर

भील सेवा के राष्ट्रीय सुप्रीमो शंकर बामनिया ,प्रदेश प्रमुख रमेश बघेल, इटारा सरपंच माधु मगन सिंह के नेतृत्व में अपने सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ सबसे पहले टंट्या मामा के स्टेज पर पहुंचे एवं माल्यार्पण कर सभी को भगोरिया की बधाई दी उसके बाद ढोल के साथ गैर निकल गई! आम आदमी पार्टी की ओर से नही कोई नेता उपस्थित हुआ और गैर भी नहीं निकली गई!
पुलिस प्रशासन के डेढ़ सौ कर्मचारियों ने संभाली व्यवस्था
भगोरिया मेले में हजारों की तादाद में उपस्थित होने वाली भीड़ एवं झुलों को व्यवस्थित चलाने के लिए दुकानों पर किसी प्रकार के नुकसानी का व्यापारियों को सामना न करना पड़े, विवाद ऐसी स्थिति ना बने उसके लिए पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देश पर भगोरिया सुरक्षा की दृष्टि से डेढ़ सौ के लगभग पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी को तैनात किया गया! एवं कानून के पालनार्थ अतिरिक्त तहसीलदार संतोष रत्नाकर एवं अनुविभागी अधिकारी जोबट नामदेव, जोबट टीआई विजय वास्कले ,थाना प्रभारी मोहन डाबर ने अपने स्टाफ के साथ पूरे भगोरिया पर पैनी नजर रखी!
पंचायत ने की व्यवस्था
ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने बताया कि संपूर्ण मेले में पानी की व्यवस्था के लिए टैंकरों जगह-जगह लगाए गए एवं अधिकारी कर्मचारियों के लिए टेंट की व्यवस्था की गई जहां से सभी संपूर्ण मेले की व्यवस्था देख सके! कर्मचारियों द्वारा संपूर्ण मेले की वीडियो ग्राफी की गई जिससे उपद्रव करने वाले व्यक्ति कैद हो सके! समाचार लिखने तक कोई अप्रिय घटना घटित होने के समाचार नहीं है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!