आंबुआ भगोरिया मैं गूंजी ढोलो की गूंज कुर्राटी के साथ निकली गैर ।
कांग्रेस और भील सेना ने निकाली गैर! आम आदमी पार्टी रही नदारद ।
आम्बुआ संवाददाता
आंबुआ:आदिवासी समाज का प्रमुख त्योहारों में से हर्ष उल्लास से मनाए जाने वाला भगोरिया हॉट जिसमें अपने सभी गमों को भुलाकर परंपरागत तरीके से पूरी मस्ती में झूम उठते हैं! भगोरिया अंतिम चरण में है जिसमें आम्बूआ अलीराजपुर जिले के मध्य होने से यहां पर भगोरिया पर्व में हजारों की तादाद में आसपास के क्षेत्र के लोग एकत्रित होते हैं, और करीबन 20 से 25 झूले के साथ अन्य दुकानें भी पूरे ग्राम में लगाई गई ! जहां पर एकत्रित लोगों द्वारा जमकर खरीदी की ! वैसा ही देखने को इस भगोरिया पर्व में भी मिला! आदिवासी समाज के महिला पुरुष ड्रेस कोड के साथ-साथ रंग बिरंगी कपड़े पहनकर झूलो का आनंद, पान बीड़ा की होठों पर लालिमा ,हाथों में बांसुरी और मुख से निकलने वाली कुर्राटी इन सभी की गुजों के बीच राजनीतिक दल ,अधिकारी वर्ग एवं उपस्थित लोग अपने आप को थिरकने नहीं रोक पाए!
कांग्रेस एवं भील सेना ने निकाली गैर , वही आम आदमी पार्टी ने नहीं निकाली गैर