Wednesday, March 12, 2025

भगोरिया हाट में आदिवासी विकास परिषद का पारंपरिक गैर, ढोल-मांदल की थाप पर झूमे लोग

सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️ 
आज अलीराजपुर भगोरिया हाट में आदिवासी विकास परिषद प्रदेश महेश पटेल जी,एवं जोबट विधायक श्रीमती सेना पटेल जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर युवा नेता पुष्पराज पटेल ने भगोरिया हाट की शुभकामनाए देकर जमकर ढोल मांदल और बासुरी की धुन पर युवा सहित हर आयु वर्ग के लोग जमके थिरके आदिवासी विकास परिषद ने भगोरिया हाट में गैर निकाल कर पारंपरिक तरीके से मनाया ग्रामवासियों एव हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद ओर सभी ने आनंद लिया

कार्यक्रम में आनंद राय भी शामिल होकर भगोरिया की बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!