आजाद नगर भगोरिया मे दिखा उत्साह राजनीतिक दल ओर भील सेना ने निकाली रंगारंग गैर। भील सेना सूप्रीमो शंकर बामनिया ने अपने समर्थको के साथ आजाद नगर मे निकाली गैर ।
आजाद नगर भगोरिया मे दिखा उत्साह राजनीतिक दल ओर भील सेना ने निकाली रंगारंग गैर।
भील सेना सूप्रीमो शंकर बामनिया ने अपने समर्थको के साथ आजाद नगर मे निकाली गैर ।
दिलीप सिंह भुरिया आजाद नगर 🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा । आज आजादनगर भगोरिया हाट मे राजनीतिक दल ओर भील सेना संगठन ने शंकर बामनिया चतरसिह मण्डलोई रमेश बघेल के नेतृत्व मे ढोल मांदल डीजे की धुन पर रंगारंग गैर निकाली स्थानीय बस स्टैंड से गैर निकली जो भगोरिया स्थल तक पहूची जहा गैर का समापन किया गया । शंकर बामनिया ने हाट मे आए सभी आदिवासी समाज के लोगो को भगोरिया होली ओर रंग पंचमी की हार्दिक बधाई ओर शूभकामनाए दी ओर कहा की साल भर मे एक बार आदिवासी समाज का ये भगोरिया हाट त्योहार हम आदिवासी समाज के लिए आता है जिसमे हम सब मिलकर होली की खरीदी करते है नाचते है
ओर साथ मिल कर भगोरिया हाट का त्योहार मनाते है आदिवासी समाज का ये महापर्व हम सब मिलकर मनाए इस दोरान भील सेना संगठन के संस्थापक शंकर बामनिया, प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चतर सिंह मंडलोई, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सारिंग बामनिया केनसिंह भूरिया , अंतरसिंह मावी सरपंच झीरण, पेमला गणावा सेजावाड़ा सरपंच, रायचंद मेहड़ा वीनत, राकेश चंगोड़, भगा भाई पानगुड़ा, पूर्व जनपद सदस्य महेंद्र मंडोड़ पुनियावाट, दिलीप भूरिया पुनियावाट, नवल भाई मेहड़ा वीनत, वीरेंद्र वसुनिया, धर्मेंद्र अजनार उदयगढ़ ब्लाक अध्यक्ष, पर्वत बामनिया भाबरा ब्लाक अध्यक्ष, सुरेश वसुनिया, शुक्ला चौहान भीम सिंह सोलंकी जनपद सदस्य विकेश सिंगाड़, वीनु खराड़ी,लीमसिह अवासिया, सुबला चंगोड़, अनिल बामनिया, प्रकाश सिंगाड़, शरद गणावा, देवल गणावा, दिनेश साजनपुर,सहित बडी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।