Wednesday, March 12, 2025

चंद्रशेखर आजाद नगर में रात में सोनी मोहल्ले से फिर मोटर साइकिल चोरी । चोर लगातार कर रहे है चोरी नए थाना प्रभारी चोरी रोकने में नाकाम । नगर में दो दिन लगातार चोरी चोरों का कोई अतापता नहीं ।

चंद्रशेखर आजाद नगर में रात में सोनी मोहल्ले से फिर मोटर साइकिल चोरी ।
चोर लगातार कर रहे है चोरी नए थाना प्रभारी चोरी रोकने में नाकाम ।
नगर में दो दिन लगातार चोरी चोरों का कोई अतापता नहीं ।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा में आज रात फिर चोरों ने मचाया आतंक चोरों ने सोनी मोहल्ला निवासी शिवम सोनी उर्फ झीनू पिता सत्यनारायण सोनी की मोटर साइकिल MP 69MB 4558 को चोर रात 1.41 मिनिट पर बैंक ऑफ बड़ौदा वाली सोनी मोहल्ला वाली गली से रात को दबे पांव गाड़ी चुराकर रात में निकलते हुवे उसी मोहल्ले में लगे सीसीटीवी में नजर आए ।
लगातार भाभरा में चोरिया हो रही है कल दरगाह पर चोरों ने गल्ला तोड़ कर रुपए चुराए और आज नगर के बीच से मोटर साइकिल चुराकर ले जाना कही ना कही आजाद नगर पुलिस की निष्क्रियता को दिखाता है
नगर में लगातार चोर चोरिया कर रहे है।लेकिन पुलिस उसका चोरों का और चोरी में गए लाखों रुपयों और कई मोटर साइकिल का पता आज तक नहीं लगा पा रही है ।। लगातार चोरी होने के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है और विशेष सूत्रों से मोटर साइकिल वाहन मालिक से संपर्क किया था उसने चोरी होना स्वीकार किया है ।रिपोर्ट आज भगोरिया होने से थोड़ी देर बाद लिखने का पुलिस ने बोला है आज पुलिस यातायात और भगोरिया की सुरक्षा में लगी हुई है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!