Thursday, March 13, 2025

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर के साथ खट्टाली भगोरिया में जम के थिरके

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर के साथ खट्टाली भगोरिया में जम के थिरके
युवा कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल युवा नेता दिलीप पटेल,लुदरा भाई गुड़ा,प्रवीण डुडवा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ चांदपुर भगोरिया मेले निकाला ग़ैर।

दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️

खट्टाली भगोरिया में महेश पटेल जिला अध्यक्ष ओम राठौर के साथ पहुंचे खट्टाली सरपंच चैन सिंह डावर, सरपंच दिलीप कलेश, प्रताप भाई,नदाम रावत अंगर सिंह चौंहान, सरपंच मुलेसिंह ,अर्जुन मौर्य सोहेल सहित कार्यकर्ताओं के साथ महेशपटेल थिरके ढोल बजाके भगोरिया होली की बधाई दी।
तो वही विधायक सेना महेश पटेल के पुत्र युवा नेता अपने साथियों के साथ चांदपुर भगोरिया में खूब नाचे ढोल बजा के ग़ैर निकाल के होली भगोरिया की बधाई दी ,जिले में भगोरिया अपने आख़िरी पड़ाव पे है उसके पहले जिले भर में जोर शोर से भगोरिया उत्सव मनाया जा रहा सब मस्ती में मस्त झूम रहे है उत्साह, उमंग उल्लास के साथ भगोरिया का आनंद ले रहे युवतियों की टोली, ड्रेस भी एक जैसी और कतार में भी मस्ती रंग बिरंगे पहनावा लाल पगड़ी,साफ़े अलग ही रंग में सब रंगे नजर आ रहे ये भगोरिया का उल्लास ही है,जो अलग-अलग में परंपरा निभाकर जमकर नाच कूद रहे भगोरिया मेले में आदिवासियों ने जमकर उत्साह देखने को मिल रहा उमंग और उत्साह से आदिवासी लोक संस्कृति के विविध रंग इस भगोरिया मेले में देखने को मिले।चांदपुर / खट्टाली के आसपास के गांव से हजारों की संख्या में यहां भीड़ जुटी और लोक संस्कृति के प्रतीक इस भगोरिया मेले का आदिवासी संस्कृति को अपने कैमरे में युवाओ ने कैद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!