Post Views: 👁️ 301
कट्ठीवाड़ा की अनदेखी और भेदभाव भाजपा को भारी ना पड़ जाए ।
बीते एक सप्ताह से बिजली से परेशान है ग्राम वासी ।
कट्ठीवाड़ा सहित पूरे जोबट विधानसभा में क्षेत्र विकाश के नाम पर सरकार कर रही है भेदभाव ,,महेश पटेल आदिवासी विकास परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️


मध्यप्रदेश के आदिवासी विकाश परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल का कहना है कि कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती जारी है जिससे सिंचाई नहीं हो पा रही वही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बिजली से चलने वाले उपकरणों के संचालन में काफी दिक्कत आ रही है जिससे नगरीय क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक काफी परेशान है आटा चक्की तक नहीं चलने से लोगों को भोजन तक बनाने में काफी दिक्कत हो रही है बिजली का वोल्टेज नहीं होने से नलकूप की मोटर नहीं चल रही जिससे लोगों को सिंचाई और पीने के पानी की काफी दिक्कत आ रही है साथ की कई इलेक्ट्रिकल दुकानों पर विद्युत से चलने वाले उपकरण और रिपेयर्स ओर मोबाइल की दुकानों पर काफी दिक्कत आ रही है ।।विद्युत का कम वोल्टेज सिर्फ अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा में ही सबसे कम क्यों है क्या राज्य शासन की और से कोई आदेश है क्या की जोबट विधानसभा कांग्रेस के हाथ में है जिससे भाजपा को काफी तकलीफ हो रही है

क्योंकि जोबट की सीट हमेशा से कांग्रेस का गढ़ रही है और भाजपा के लिए हमेशा नाक का सवाल बनी रहती है । और भाजपा जब यह सीट हार जाती है और प्रदेश भर में भाजपा की सरकार ही तब इसके साथ हमेशा सौतेला व्यवहार ही किया है खास कर कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के लिए आजादी के बाद से ही इस क्षेत्र में पीने के पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य रोजगार के अवसर बिल्कुल ना के बराबर है जबकि यह पूरा क्षेत्र मध्यप्रदेश के मिनी कश्मीर के नाम से प्रसिद्ध है ।। यहां पर्यटन होटल और जंगल ट्रैकिंग जैसे काम कर पर्यटकों को आकृषित कर सरकार यहां के लोगो को रोजगार और यहां का विकास कर सकती है लेकिन नहीं ।विकाश अगर हो जाएगा तो बजट जिसको पलीता लगाना है उसको कौन भेजगा सब इस जिले को भेजे जाने वाले बजट का ही खेल है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है और कई बुद्धिजीवी लोगों का कहना है और जन चर्चाएं है कि कट्ठीवाड़ा क्षेत्र ही चाहे जोबट क्षेत्र को कांग्रेस की विधायक होने से भाजपा सरकार उसके साथ और आम नागरिकों के साथ भेदभाव कर रही है देखा जाए तो अभी तक की जो भी जानकारियों निकलकर आ रही है उससे ऐसा ही प्रतीत होता है कि जोबट क्षेत्र और खास कर कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में भाजपा सरकार का यह रवैया उनको ही भारी ना पड़ जाए । और साथ ही महेश पटेल ने कहा हम क्षेत्र के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है जल्दी ही बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करवाएंगे ।।