असिस्टेंट प्रोफेसर रंजना मसानिया एवं प्रधानपाठक बलवंत सिंह रावत का आकास एवं अजाक्स संगठन ने किया स्वागत
रंजना मसानिया को प्रोफेसर के पद चयन होने पर स्वागत एवं बलवंत सिंह रावत को सेवानिवृति पर दी विदाई
सुनील तोमर आलीराजपुर
आलीराजपुर:- आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) एवं अजाक्स संगठन के द्वारा मध्यप्रदेश लोग सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में असिस्टेंड प्रोफेसर (विधि कालेज) के पद पर ग्राम अकलू का चयन होने पर रंजना मसानिया स्वागत एवं सम्मान किया गया है ज्ञात हो की रंजना ने विवाह के 21 वर्ष के बाद परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी के साथ भी हिम्मत नहीं हारी और अंत: लो कॉलेज के लिए असिस्टेंड प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई है एवं बलवंत सिंह रावत प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय बोरकुआ का 41वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर आकास एवं अजाक्स संगठन की और से फूलमलाओं से स्वागत कर साल, श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर आकास जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत,जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, जयस जिलाध्यक्ष अरविन्द कनेश, आकास के सक्रिय सदस्य भीमसिंह मसानिया, बैथालाल ओहरिया, गुलाबी तोमर,शीला ओहरिया, रमेश डावर आदि उपस्थित थे।