Friday, May 2, 2025

अकास और अजाक्स संगठन ने रंजना मसानिया का प्रोफेसर पद पर चयन एवं बलवंत सिंह रावत की सेवानिवृत्ति पर किया सम्मान

असिस्टेंट प्रोफेसर रंजना मसानिया एवं प्रधानपाठक बलवंत सिंह रावत का आकास एवं अजाक्स संगठन ने किया स्वागत
रंजना मसानिया को प्रोफेसर के पद चयन होने पर स्वागत एवं बलवंत सिंह रावत को सेवानिवृति पर दी विदाई

सुनील तोमर आलीराजपुर

आलीराजपुर:- आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) एवं अजाक्स संगठन के द्वारा मध्यप्रदेश लोग सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में असिस्टेंड प्रोफेसर (विधि कालेज) के पद पर ग्राम अकलू का चयन होने पर रंजना मसानिया स्वागत एवं सम्मान किया गया है ज्ञात हो की रंजना ने विवाह के 21 वर्ष के बाद परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी के साथ भी हिम्मत नहीं हारी और अंत: लो कॉलेज के लिए असिस्टेंड प्रोफेसर के पद पर चयनित हुई है एवं बलवंत सिंह रावत प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय बोरकुआ का 41वर्ष की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर आकास एवं अजाक्स संगठन की और से फूलमलाओं से स्वागत कर साल, श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर आकास जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर, अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत,जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, जयस जिलाध्यक्ष अरविन्द कनेश, आकास के सक्रिय सदस्य भीमसिंह मसानिया, बैथालाल ओहरिया, गुलाबी तोमर,शीला ओहरिया, रमेश डावर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!