Friday, May 2, 2025

आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास ) का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन ब्यावरा जिला राजगढ़ में होगा आयोजित पदाधिकारियों ने सांसद, केबिनेट मंत्री,विधायक एवं आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष को दिया निमंत्रण

आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास ) का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन ब्यावरा जिला राजगढ़ में होगा आयोजित
पदाधिकारियों ने सांसद, केबिनेट मंत्री,विधायक एवं आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष को दिया निमंत्रण

सुनील तोमर आलीराजपुर 

अलीराजपुर:- आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) मध्यप्रदेश का प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन 04 मई 2025 रविवार को मोहिनीपूरा, ब्यावरा जिला राजगढ़ में आयोजित किया जा रहा है।आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कहा कि संगठन लगातार समाज एवं कर्मचारियों के हितों में कार्य कर रहा है। आकास के साथ समाज के केंद्रीय एवं राज्य शासन के बैंक, बीमा, निगम, मंडल, प्राधिकरण में कार्यरत एवं सेवा निवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर प्रथम श्रेणी के अधिकारी एवं सभी संवर्ग के लोग जुड़े हुए है, और निरतर वर्तमान में भी कर्मचारी अधिकारी जुड़ रहें है।आकास समाज के कर्मचारियों – अधिकारीयों के हितों की रक्षा करने के साथ ही समाज की दशा सुधारने एवं दिशा तय करने के लिए भी रचनात्मक कार्य करने की दिशा में आगे बड़ रहा है। पिछले 6 वर्षो में आकास द्वारा कई सामाजिक कार्यक्रम एवं कर्मचारियों के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।अधिवेशन में समाज के कर्मचारी अधिकारीयों के साथ ही आदिवासी समाज के केंद्रीय केबिनेट एवं राज्य मंत्री, सांसद, प्रदेश के केबिनेट एवं राज्य मंत्री, विधायक, समाज सेवी एवं निगम मंडलो के अध्यक्ष सदस्यों आदि सम्मिलित होते है।जिले से भी बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित होंगे एवं प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
क्षेत्रीय एवं जिले के जन प्रतिनिधियों को दिया निमंत्रण

झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र की सांसद माननीया श्रीमती अनीता चौहान, केबिनेट मंत्री माननीय नागरसिंह चौहान म.प्र.शासन,

 

जोबट विधायक माननीया श्रीमती सेना पटेल एवं
म.प्र. आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय महेश पटेल को आकास के प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर के नेतृत्व आकास टीम के द्वारा निमंत्रण देकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर महासचिव सुरेन्द्र सिंह चौहान एवं कोषाध्यक्ष रतन सिंह रावत उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!