थाना आजादनगर पुलिस की बड़ी सफलता ।
एक ही स्थान पर दो लूट की वारदात एवं डकैती के प्रयास के आरोपी हुये गिरफतार।
अज्ञात आरोपीगण 02 वारदात को अंजाम देकर उसी स्थान पर पुन लूट/डकेती की वारदात की योजना बना रहे थे।
अज्ञात 06 गिरफतार आरोपीयों से घटना में प्रयुक्त दो मोटर, 02 मोबाईल एवं धारदार हथियार बरामद।
सुनील तोमर अलीराजपुर
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि दिनांक 28.04.2025 की रात्रि को थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक एस0आर0 तरोले को मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बरझर-सेजावाडा रोड ग्राम रिंगोल लाडी वारिया फलिया पानी की टंकी के पास आड मे दो मोटर सायकिल खडी करके 5-6 लोग बैठकर मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को लूटनें की योजना बनानें के संबंध में आपस मे चर्चारत हैं। उक्त सूचना पर पर थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक एस0आर0 तरोले अपने अधीनस्थतों के साथ मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस की दो अलग-अलग टीमों के द्वारा रात में ही उक्त स्थान पर सजगता/सतर्कता से घेराबंदी कर दबीश दि गई। दबीश की कार्यवाही के दौरान तीन बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया। पूछताछ पर पहले ने अपना नाम लिलेश पिता वरसिंह बामनिया 20साल, निवासी घौघसिया थाना जोबट का होना बताया, जिससे तेज धारदार बडा फालिया जप्त किया गया। दूसरे ने अपना नाम अगेश ऊर्फ योगेश पिता कादी वास्कले भील 19 साल, निवासी रामपुरा जोबट का होना बताया, जिसके कब्जे से तीन कामठी जप्त की गई तथा तीसरा नाबालिग आरोपी होकर उससे एक लटठ जप्त किया गया। पुलिस की दोनों टीमों के द्वारा तीनो बदमाशों को थाने लाकर पुन सख्ती से पूछताछ की गई, जिसपर इनके द्वारा बताया गया, कि इनके द्वारा व इनके तीन भागे हुये साथियों ने मिलकर ही दिनांक 15 व 18 अप्रेल की रात में ग्राम रिंगोल लाडी वरिया फलिया पानी की टंकी के पास दो लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इनके फरार तीन साथी बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागें हैं, उनमें एक नाबालिग होकर आरामसिंह बघेल एवं दलसिंह निवासीगण छारवी थाना उदयगढ के हैं, जिनकी हरसंभव गिरफतारी सुनिश्चित करने के लिये आजादनगर पुलिस की दोनों टीमों के द्वारा लगातार दबीशे दिये जानें के परिणामस्वरूप शेष 03 आरोपीगणों को भी गिरफतार करनें में सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफतार आरोपीगणों ने स्वीकार किया कि दिनांक 15 एवं 18 अप्रैल 2025 को ग्राम रिंगोल लाडी वरिया फलिया पानी की टंकी के समीप दो अलग-अलग समय पर वैवाहिक कार्यक्रमों से लौट रहे यात्रियों को उनके द्वारा ही हथियारों से लेस होकर लूट की वारदात कर निशाना बनाया गया था। लूट की घटनाओं का विवरण इस प्रकार है-
पहली वारदात: फरियादी जवसिंह व उसकी पत्नी से चांदी के जेवर, मोबाइल व नगदी सहित ₹34,000 मूल्य का सामान लूटा गया।
दूसरी वारदात: फरियादी पंकज यादव पटेलिया एवं उसके परिवारजनों से चांदी के आभूषण, मोबाइल व नकदी सहित कुल ₹36,000 मूल्य की संपत्ति छीनी गई।
दोनों घटनाओं के संबंध में थाना आजादनगर पर अपराध क्रमांक 163/25 व 164/25, धारा 309(4) भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु 02 विशेष टीमें गठित की गईं थी।
पुलिस की रणनीति और त्वरित कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने दोनों घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल एवं एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक एस.आर. तरोले के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों का गठन कर व्यापक रणनीति के साथ अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही कर दिनांक 28 अप्रैल 2025 की रात को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना आजादनगर पुलिस ने ग्राम रिंगोल लाडी फलिया पानी की टंकी के पास सुनियोजित घेराबंदी करते हुए 06 बदमाशों को पुन डकेती/लूट की वारदात की योजना बनाते हुये गिरफतार किया। उक्त स्थान पर बदमाश पुनः राहगीरों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
गिरफ़्तार आरोपियों का विवरण:
1. लिलेश पिता वरसिंह बामनिया, उम्र 20 वर्ष, निवासी घौघसिया, थाना जोबट।
2. अगेश उर्फ योगेश पिता कादी वास्कले भील, उम्र 19 वर्ष, निवासी रामपुरा, जोबट।
3. आरामसिंह बघेल, निवासी छारवी थाना उदयगढ,
4. दलसिंह, निवासी छारवी थाना उदयगढ,
5. 02 नाबलिग।
बरामदगी: 02 मोटरसाइकिल, तेज धारदार घातक फालिया, लठ्ठ एवं लूटे गये 02 मोबाईल।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने बताया कि “एक ही स्थान पर लगातार हुई राहजनी की दो गंभीर वारदातों ने क्षेत्र में भय का वातावरण बना दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर एक बड़ी चुनौती को पार किया है। पुलिस के द्वारा तीनों घटनाओं को अंजाम देनें वाले 06 आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया है।
उक्त तीनों घटनाओं की पतारसी/आरोपी की गिरफतारी में थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक एस0आर0तरोले, चौकी प्रभारी बरझर उनि माधुसिंह हाडा, उनि कन्हेयालाल, सउनि ज्ञानसिंह पाल, आर सयाराम, आर धर्मेन्द्र, आर रिंकुसिंह, आर मुकेश, आर देवीसिंह एवं आर चालक कमलेश का सराहनीय योगदान रहा है।