Sunday, July 13, 2025

प्रतिपक्ष नेता आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष उमंग सिंगार के के नेतृत्व में टाडा में आयोजित भगोरिया मेला में उड़नखटोला से पहुंचे कांग्रेस नेता। आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल पारंपरिक डांस अलीराजपुर ,गुजरात की फेमस नृत्य दल की 4 टीम के साथ जमाया रंग

प्रतिपक्ष नेता आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष उमंग सिंगार के के नेतृत्व में टाडा में आयोजित भगोरिया मेला में उड़नखटोला से पहुंचे कांग्रेस नेता।
आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल पारंपरिक डांस अलीराजपुर ,गुजरात की फेमस नृत्य दल की 4 टीम के साथ जमाया रंग

दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 

आज उमंग सिंगार के द्वारा भगोरिया उत्सव का आयोजन टांडा में किया गया कार्यक्रम में जिले के नेता आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल गुजरात अलीराजपुर की फेमस आदिवासी पारंपरिक नृत्य दल की 4 टीम के साथ भगोरिया उत्सव में पहुंच कर ,प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण यादव , CWC सदस्य श्री कमलेश्वर पटेल ,एवं मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन,सचिन यादव,पंचीलाल मेड़ा का का स्वागत नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार के साथ किया !! 

उड़ान खटोला से नेता पहुँच कर सब ने होली भगोरिया उपस्थित जनसमुदाय को प्रदेश देश वासियों को बधाई दी 
महेश पटेल ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को होली भगोरिया बधाई के के साथ संगठन को लेके लंबी चर्चा की अपनी गतिविधियों के बारे में भी अवगत काराया हरीश चौधरी से लंबी चर्चा कर अपने कई मुद्दों को अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!