Sunday, July 13, 2025

सोरवा में भोंगर्या हाट में जयस ने निकाली परम्परागत विशाल गैर युवाओं ने सोरवा में दिखाई एकता, परम्परागत ढ़ोल मांदल, बांसुरी एवं वाद्य यंत्रो पर झूमें

सोरवा में भोंगर्या हाट में जयस ने निकाली परम्परागत विशाल गैर
युवाओं ने सोरवा में दिखाई एकता, परम्परागत ढ़ोल मांदल, बांसुरी एवं वाद्य यंत्रो पर झूमें

सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️ 

आलीराजपुर:-जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) जिला अध्यक्ष अरविन्द कनेश के नेतृत्व में सोरवा में भोंगर्या हाट में जयस ने निकाली परम्परागत विशाल गैर युवाओं ने दिखाई एकता,परम्परागत ढ़ोल मांदल, बांसुरी एवं वाद्य यंत्रो पर जमकर झूमें। जयस ने गैर दरवाडिया फाटक, प्रताप फलिया से प्रारम्भ की और मुख्य मार्ग से होते हुए इंदी फाटक तक पहुँचे, बाद में स्थानीय पुलिस थाना ग्राउंड पहुँचे। जहां पर युवाओं ने ढोल – मांदल पर जमकर थिरके और एक दूसरे को भोंगर्या हाट की बधाई दी।
इस अवसर पर भाचरिया किकरीया, रिबीन भूरिया, मगन किराड़, कमलेश चौहान, नानसिंह चौहान, प्रदीप भूरिया, निर्भय किकरिया, राकेश भयडिया, बुचना बामनिया,मुकेश सोलंकी, कमलेश चौहान, छगन सोलंकी रामलाल सोलंकी, एसीएस जिला अध्यक्ष विजय कनेश, देवा कनेश,मोनू चौहान,अंकित किराड़, सचिन किराड़, इदु भिंडे, चमरिया चौहान एवं अंतिया भगत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!