Sunday, July 13, 2025

राह चलती लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता- पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्‍यास। 

सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️ 

अलीराजपुर, दिनांक 08 मार्च 2025
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 06 मार्च 2025 की शाम को राजवाड़ा परिसर, अलीराजपुर में कुछ युवकों द्वारा राह चलती लड़कियों के साथ अभद्रता और छेड़खानी की गई। इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
 घटना का विवरण-स्कूटी पर सवार युवकों ने राह चलती लड़कियों के साथ छेड़खानी की और उन पर वस्तुएँ फेंकी।पीछे से मोटरसाइकिल पर आ रहे अन्य युवकों ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया।बाद में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई- पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के घटना का संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी कोतवाली को जांच कर मामला दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक: 112/07.03.2025 के तहत धारा 75, 78 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
 गिरफ्तार किए गए आरोपी-कुलदीप पिता सुरसिंह डावर (उम्र 19 वर्ष) – निवासी झिंझणी फलिया, सोरवा।रोनिक उर्फ सावन डावर (उम्र 19 वर्ष) – निवासी टीचर कॉलोनी, अलीराजपुर।दो बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता-अलीराजपुर पुलिस महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर रही है। समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!