आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने नानपुर भगोरिया में बांधा शमा तो वही पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने नानपुर भगोरिया में जमाया रंग।
आदिवासी संस्कृति के भगोरिया पर्व की शुरुआत हो चुकी है.भगोरिया हाट मेले में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंच रहे हैं.ढ़ोल और मांदल की थाप पर यहां नेता से लेकर आम जनता तक थिरकते हुए नजर आते हैं.
सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️