Sunday, July 13, 2025

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने नानपुर भगोरिया में बांधा शमा तो वही पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने नानपुर भगोरिया में जमाया रंग।

आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने नानपुर भगोरिया में बांधा शमा तो वही पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने नानपुर भगोरिया में जमाया रंग।
आदिवासी संस्कृति के भगोरिया पर्व की शुरुआत हो चुकी है.भगोरिया हाट मेले में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंच रहे हैं.ढ़ोल और मांदल की थाप पर यहां नेता से लेकर आम जनता तक थिरकते हुए नजर आते हैं.

सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️ 

नानपुर 
उत्साह से थिरक रहे आदिवासी अंचलों में इन दिनों भगोरिया हाट की धूम मची है.चारों ओर भगोरिया का उल्लास है.इसी कड़ी में आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल पूर्व विधायक मुकेश पटेल ,युवा नेतापुष्पराज पटेल अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ शनिवार को ग्राम नानपुर भगोरिया हाट में शिरकत की.यहां पर ग्रामीणजनों ने पटेल बंधुओं का साफा बांधकर स्वागत किया.
पटेल बंधुओं ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उन्होंने भगोरिया तथा होली पर्व की शुभकामनाएं दी.पटेल बंधुओं ने कार्यकर्ताओं के साथ ढ़ोल मांदल बजाकर गैर निकाली.इस दौरान पटेल बंधुओं ने ऐसा शमा बांधा की वहां मौजूद लोग अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए.जहां एक और महेश पटेल ढोल बजाया तो मुकेश पटेल ने,थाली बजाकर कार्यकर्ताओं ग्रामीण जनों उत्साहवर्धन किया.इस दौरान ग्रामीणों ने पटेल बंधुओं को कांधे पर बिठाकर जमकर नृत्य कराया.वही कार्यकर्ता ने अपने बीच महेश पटेल को पा कर सेल्फी लेने सी लग गई !! नानपुर भगोरिया बड़ी धूमधाम से मनाया गया भगोरिया पर्व पर ढोल मांदल की थाप पर जमकर नाचे ग्रामीण भगोरिया लोक पर्व का आदिवासियों में उत्साह भगोरिया का खुमार युवाओं में चढ़ के बोल रहा पटेल बंधू मांदल की थाप पर ग्रामीणों के साथ नृत्य करते नजर आए. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सरपंच कैलाश चौहान,आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष सरपंच अंगरसिंह भोरदिया,सरपंच भुरू भाई तीती,धनसिंह चौहान,कमलेश पचाया, मुलेसिंह मौर्या, कमल बघेल, संजय चौहान, मुलेश सरपंच ,प्रकाश चौहान ,गिलदार ,बापू ,अर्जुन मौर्या सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता के साथ पटेल बंधुओं ढोल मंदल के साथ नानपुर साईमंदिर से बस स्टैंड चौराहे तक ग़ैर निकाल के होली भगोरिया की ग्रामीणजनो को बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!