Sunday, July 13, 2025

ड्रोन केमरे एवं अन्‍य तकनीकी माध्‍यमों से संपूर्ण भगौरिया क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

भगौरिया एवं होली त्योहार को लेकर अलीराजपुर पुलिस तैयार।  

  भगौरिया में क्‍या न करें ?

सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️ 

भगौरिया मेले मे कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के कोई भी हथियार लेकर नहीं आयेंगे।  

 भगौरिया मेले में झुण्ड बनाकर हुडदंग मचाने एवं बच्चीयों/महिलाओं के साथ छेडखानी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाकर कार्यवाही की जावेगी। 

शराब पीकर वाहन चलानें वाले एवं औव्हर लोड वाहन चालकों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जावेगी। 

 कानून उल्लंघन कर शांतिभंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। 

भगौरिया के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, समाज मे भ्रम/अशांति फैलानें वाले एवं कानून व्‍यवस्‍था निर्मित करनें वाले फोटो एवं वीडियो इत्‍यादि बनाना या बनाकर सोशल मीडिया के किसी भी प्‍लेटफार्म पर अपलोड करना वर्जित रहेगा, इसका सभी ध्‍यान रखेंगे। 

भगौरिया के दौरान किसी भी प्रकार के फोटो, वीडियो बनाये जाते पाये जानें पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस के द्वारा तत्काल आवश्‍यक कार्यवाही अमल मे लाई जानें पर संबंधित की जिम्‍मेदारी रहेगी, इस बात का सभी भगौरिया मे आने वाले युवा ध्‍यान रखेगें। 

झुला-चकरी आदि मे झुलनें के दौरान महिलाऍं अपनी साडी, लुगडा, बाल आदि का ध्‍यान रखेगें। 

भीड-भाड में अपने बच्‍चों का ध्‍यान रखेंगे।

 वाहन निर्धारित स्‍थान पर पार्क करेंगे। 

जेबकतरों से सावधान होकर अपनें कीमती आभुषणों का ध्‍यान रखेंगे। 

किसी भी प्रकार की दुर्घटना इत्‍यादि की पुलिस को तत्‍काल सूचना देगें। 

भगौरिया को लेकर पुलिस की तैयारी ? 

भगौरियो मेले की पूर्व तैयारियों को लेकर भगौरियो स्थल के चयन, यातायात व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, एम्बुलेंस एवं फायर बिग्रेड की व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

जिले के जिन-जिन स्थानों पर भगौरिये मेले का आयोजन होना है, वहां पर लगाये जाने वाले सीसीटीव्ही केमरों की समीक्षा कर अधिक से अधिक सीसीटीव्ही केमरे लगाये जाकर नजर रखे जानें के निर्देश दिये गये।  

भगौरिया मेले के दौरान पुलिस की दो पहिया वाहन पार्टी, चार पहिया वाहन पार्टी एवं पैदल पार्टी भ्रमण कर निगाह रखेंगे। 

भगौरिया मेले के दौरान हायराइज भवन एवं डोन केमरे के माध्यम से भी नजर रखी जायेगी तथा वीडियोग्रॉफी करवाई जायेगी। 

भगौरियो में फालिया इत्‍यादि हथियार नहीं लानें के संबंध में ग्रामीणों को पुलिस द्वारा भगौरिया पूर्व से ही सरपंच, पटेल, कोटवार के माध्‍यम से समझाया जायेगा। 

भगौरिया में कानून-व्‍यवस्‍था डयूटी मे सहयोग हेतु कोटवार, नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्‍य एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को डयूटी हेतु लगाया जायेगा। 

भगौरिया मेले के पूर्व आयोजक समिति के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर बैठक लेनें के निर्देश दिये गये। 

विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किये जायेंगे। 

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा जिले की जनता को भौंगरिया के दौरान महिलाओं एवं बच्‍चीयों का सम्‍मान बनाये रखते हुये भगौरिया का उल्‍लास पूर्वक मनाये जानें की अपील करते हुये कहा है, कि ड्रोन केमरे एवं अन्‍य तकनीकी माध्‍यमों से संपूर्ण भगौरिया क्षेत्र में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। हुडदंग मचाने वाले एवं किसी भी प्रकार की असामाजिकता फैलानें वाले तत्‍वों को अलीराजपुर पुलिस का सख्‍त संदेश है, कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार का भगौरिया के दौरान असभ्‍य व्‍यवहार क्षम्‍य नही होगा, ऐसी किसी भी प्रकार की असामाजिकता प्रदर्शित होनें पर ऐसे तत्‍वों के विरूद्ध सख्‍त वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जावेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!