ग्राम छोटी उतावली में छः ग्रामों की हुई सामजिक बैठक, विदेशी दारू अब मांगलिक कार्यक्रम में रहेगा पूर्णतः बंद डीजे,देजा तथा अन्य कई महत्वपूर्ण रश्म के लाग – भाग में की गईं कटौती
ग्राम छोटी उतावली में छः ग्रामों की हुई सामजिक बैठक, विदेशी दारू अब मांगलिक कार्यक्रम में रहेगा पूर्णतः बंद
डीजे,देजा तथा अन्य कई महत्वपूर्ण रश्म के लाग – भाग में की गईं कटौती
सुनील तोमर 🖊️
आलीराजपुर:- आलीराजपुर जिले में पिछले 4-5 वर्षों से आदिवासी सामाजिक संगठनों के द्वारा समाज सुधार के क्षेत्रों में अति महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा हैं,जिसके तहत पुरे जिले में देजा कम करने, सामाजिक एवं मांगलिक कार्यक्रम में विदेशी दारू पर पूर्णतः रोक लगाने तथा डीजे पर नियंत्रण के लिए बैठकों का दौर चल रहा हैं। इसी परिपेक्क्ष में ग्राम छोटी उतावली में क्षेत्र के छः ग्रामों की बैठक आयोजित की गईं।जिसमें ग्राम चिखोडा,आम्बी, छोटी उतावली, सागबारा, बड़ी उतावली एवं खोड़ जामली के प्रमुख सामाजिक कार्यक्रता, पटेल, पुजारा, वारती,गांव डाहला, कोटवाल, सरपंच, उपसरपंच, पंच, चौकीदार, समाज के वरिष्ठ एवं ग्रामीण जन की उपस्थिति में समाज में सामाजिक सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए हैं।
सभी की सर्व सहमति से उक्त गाँवो में सभी सामाजिक एवं मांगलिक कार्यक्रम में विदेश शराब को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया हैं। डीजे तथा देजा पर नियंत्रण सहित कई अन्य रश्म के लाग – भाग में कटौती की गईं हैं। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यक्रता एवं जिला कोर कमेटी की और से अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत तथा आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं पर अपनी अपनी रखी और लाभ – हानि को गिनाते हुए समाज के जिम्मेदरों को देजा, विदेशी शराब, डीजे पर नियंत्रण तथा अन्य अनावश्यक खर्चो को कम करने के लिए नियमवाली बनाने के लिए प्रेरित किया गया। जिसका सभी ने हाथ उठाकर सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित कर पालन करने का सभी ने संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जयस ब्लाक अध्यक्ष सोंडवा अतुल तोमर ने किया एवं आभार सामाजिक कार्यक्रता दूरसिंह सोलंकी ने माना। इस अवसर पर फूलसिंह पटेल ग्राम चिखोडा, झंझड़िया पटेल ग्राम आँबी, तीसमल पटेल ग्राम छोटी उतावली, कुंवरसिंह पटेल ग्राम सागबारा,कैमता पटेल ग्राम बड़ी उतावली एवं सोमला पटेल ग्राम खोड़ जामली, पूर्व सरपंच चिखोड़ा जैराम तोमर, सरपंच बड़ी उतावली डूंगरसिंह भाई, सरपंच सागबारा कुवरसिंह पटेल, पूर्व सरपंच गिलदार डावर, कैमता कलेश पूर्व सरपंच उतावली, सामाजिक कार्यक्रता रमेश डावर, रागलीया भाई, दशरथ भाई, शकरिया भाई, खालसिंह तोमर तथा सभी गाँवों के कोतवाल, चौकीदार, गांव वारती एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे।