Saturday, March 15, 2025

राजस्व निरीक्षक शोभाराम रावत जी की सेवानिवृति पर आकास संगठन ने स्वागत कर किया सम्मानित

राजस्व निरीक्षक शोभाराम रावत जी की सेवानिवृति पर आकास संगठन ने स्वागत कर किया सम्मानित

सुनील तोमर 🖊️

आलीराजपुर: आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) ने सम्मानीय श्री शोभारम रावत जी (राजस्व ) निरीक्षक तहसील कार्यालय, राणापुर जिला झाबुआ में पदस्थ होकर निष्ठापूर्वक, गौरवमयी, संतोषप्रद बेदाग सेवा के 40 वर्ष पूर्ण कर दिनांक 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को सेवानिवृत हुए हैं।

आदिवासी कर्मचारी- अधिकारी संगठन (आकास) जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर एवं अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत के नेतृत्व में श्री रावत साहब का फूलमालाओं से स्वागत,शाल श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके स्वस्थ्य जीवन एवं निरोगी काया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गईं है। इस अवसर पर आकास जिला सचिव अन्नू चौहान,सक्रिय सदस्य बैथालाल ओहरिया, जेलसिंह चौहान, गुलाबी तोमर,रमेश डावर, शीला ओहरिया सहित परिवार जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!