Post Views: 👁️ 386
जिले प्रशासन की अनदेखी से जिले में लगातार बढ़ रहा है अधिकारियों और कर्मचारियों और सरपंचों में भ्रष्टाचार ।
ग्राम काकड़बारी के सरपंच पर कार्यवाही नहीं करना जिला प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही ।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️
चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा के जनपद पंचायत के ग्राम काकड़बारी से सरपंच ओर सचिव की मिली भगत से लगातार ग्राम में मनरेगा के तहद निर्माण होने वाले तालाबों को ग्राम के मजदूरों को रोजगार देने के बजाय लगातार पोकलेन और जेसीबी से निर्माण कर रहे है और जिला प्रशासन कोई भी उचित कार्यवाही नहीं कर रहे है जिससे जिले के अधिकतर ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव लगातार इसी तरीके से मनरेगा के कामों के पोकलेन ओर जेसीबी से निर्माण कर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है ग्राम काकड़ बारी के सरपंच सचिव में 2024 में भी जेसीबी मशीनों से 8 के करीब तालाब निर्माण किए और जिसकी भी कई खबरे पिछले साल खबरे प्रकाशित हुई जिसकी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे इस बार इसके हौसले बुलंद हो चुके है

और जैसे ही इस बार तालाब की मंजूरियों आई वैसे ही पुनः वापस तालाबों का निर्माण पोकलेन और जेसीबी से निर्माण जारी है सूत्रों के हवाले और उस ग्राम के कई ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच जॉब कार्ड धारी कई लोगों को रोजगार नहीं देता बल्कि उनके पास कई ग्रामीणों के जॉब कार्ड है जिन जॉब कार्ड के खाता धारकों का उपयोग राशि आहरण करने के लिए उपयोग किया जा रहा है ।जिला प्रशासन को इस ग्राम में पिछले और हाल ही किए गए सभी तालाबों के निर्माण और उसकी राशि किन किन लोगों के खातों ओर किन किन लोगों को भुगतान किया गया और ग्रामीणों से पूछा जाए कि लोगो को रोजगार दिया गया है या सभी निर्माण कार्य पोकलेन और जेसीबी से निर्माण किया गया । जिला प्रशासन की अनदेखी से जिला अलीराजपुर में रोजाना कई ग्राम पंचायतों और जनपद पंचायतों में भारी भ्रष्टाचार बढ़ गया है चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा जनपद पंचायत में भी जनपद सदस्यों के पति द्वारा भी कई बिल लगा दिए गए और उसका भुगतान भी जनपद भाभरा ने किया है जिसमें कई कार्यों के भुगतान धारी के खातों में किया गया जो राशि भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी है ।।जिन जिन ग्राम पंचायतों में पोकलेन और जेसीबी मशीनों से निर्माण कर रहे है वहीं बड़े बड़े ट्रकों और ट्रैक्टरों से भी निर्माण किया जा रहा है ।जिनके बिल और राशि किन किन खातों में कैसे किया जाए यह सारे बिल और खातों में राशि का आहरण कैसे किया जाए जिसकी जानकारी जनपद इंजीनियर और अन्य तकनीकी अधिकारी करते है जिससे कारण भारी भ्रष्टाचार विभागों में भी फैल रहा है जिससे जवाबदार अधिकारी और कर्मचारी भी इन भ्रष्टाचारियों का साथ देकर खुद भी अधिकारी और कर्मचारी भी भ्रष्टाचारी बन रहे है जिस पर जिला प्रशासन मौन।