अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि
सुनील तोमर आलीराजपुर 🖊️
आजाद नगर (भाबरा)। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी की अलीराजपुर और झाबुआ जिला इकाइयों ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि जिस तरह चंद्रशेखर आजाद ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई, उसी तरह आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का कार्य करेगी।
इस कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी दिलीप सिंह भूरिया अलीराजपुर जिला अध्यक्ष राकेश जमरा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इमरान खत्री, झाबुआ जिला अध्यक्ष कमलेश सिंगाड़, अलीराजपुर जिला उपाध्यक्ष नवल सिंह रावत, युवा अध्यक्ष रिकेश पटेल, जिला सचिव रवींद्र किराडे, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद के आदर्शों को अपनाने और ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ जनसेवा करने का संकल्प लिया।