जिला उपाध्यक्ष लईक मोहम्मद शेख के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने आजाद को किया नमन ।
कांग्रेस नेता ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ ग़ैर निकाल के आजाद को किया नमन ।
दिलीप सिंह भुरिया आजाद नगर 🖊️
अमर शहीद चंद्रशेखरआजाद की पुण्यतिथि पर आजाद की जन्मस्थली भाबरा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।कांग्रेस नेता ग्रामीणों के साथ मुख्य मार्गो से होते हुए 50 ढोल के साथ ढोल बजाते हुए आजाद स्मृति मंदिर पहुंचे,जहा उन्होंने आजाद की प्रतिमा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर आजाद को याद करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजाद हमारे देश के साथ जिले की शान है हम गर्व से कहते है कि हम उस जिले के निवासी है जहां चंद्रशेखर आजाद ने जन्म लिया!! हम कांग्रेसी हमेशा आजाद की प्रतिमा को नमन करते है उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद करते है हम संकल्पित है की आजाद के बाताये हुए रास्ते पे आगे बढ़ेंगे!!
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष लाइक सेख ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाबर,सोनू वर्मा,अलीराजपुर विधानसभा अध्यक्ष तरुण मण्डलोई,विकास परिषद जिला अध्यक्ष अंगर सिंह चौहान, मयंक सोनी ,मनीष चौहान, भारता भाई,जुवान सिंह, ज्ञान सिंह, सुरेश बमनिया, सोमला बारिया ,कपिल सोनी,बाबू मावी, विशाल अरोड़ा, कादरिया भाई,छगन सरपंच, अश्विन चौहान, अभय सिंह, पिंटू मकवाना, मनीषडामोर ,पार्थी बारिया, कालू नारका,रमेश भाई रकसिंह गाड़वा,दिनेश बमनिया, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ग्रामीणजन चन्द्रशेखर आजाद को नमन किया!!