Post Views:
827
इंदरसिंह डावर जनपद अध्यक्ष को हटाने के लिए फिर भाजपा कांग्रेस हुई एक ।
कांग्रेस और भाजपा के समर्थित सदस्यों ने मिलकर प्रस्ताव किया पारित
सुनील तोमर अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर जनपद पंचायत में बीते कई दिनों से जनपद अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ आज वोटिंग में इंदरसिंह डावर को एक मत ओर विपक्ष में ग्यारह वोट गिरे जिससे यह निश्चित हो गया कि इंदरसिंह डावर आगे जनपद अध्यक्ष नहीं रहेंगे लेकिन इस पूरी घटना में भाजपा समर्थित सदस्यों ने भाजपा के ही जनपद अध्यक्ष को हटाया साथ ही भाजपा सदस्यों को कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया ।उनके जिला कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद से ही भाजपा समर्थित सदस्यों और कांग्रेस समर्थित सदस्यों द्वारा काटा गया कई दिनों का अज्ञातवास आम जनता हो एक संदेश छोड़ गया है कि आगामी चुनाव में जनता ऐसे जनपद सदस्यों को ना चुने जो खुद का भला देखते है ।
क्योंकि अभी सभी पंचायतों ओर जनपद वार्डो में बिजली पानी की ओर रोजगार की भारी समस्या आई लेकिन इन जनपद सदस्यों ने एक बार भी इसके लिए आवाज नहीं उठाई लेकिन जैसे ही इनको लगा कि हमको रेवड़ियां मिलेगी या उसकी चर्चा होनी शुरू हुई उन्होंने नई थैलियां जेबों में जरूर सिल्वा ली होगी और आज तो खुश भी बहुत होंगे का उनकी अब मंशा पूर्ण होनी शुरू जरूर हो गई होगी ।।लेकिन इनके बीच जनता आज भी रोजगार ओर बिजली पानी ओर सड़क तालाब जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहेंगे क्योंकि जो इतने सदस्यों को खरीदने और उनको मौज मस्ती करवाने के लिए इतने दिनों तक अज्ञातवास में लेकर गया होगा वहां किसी ने चंदा या दान में तो होटलों में नहीं रखा होगा ।जो भी रुपए आगे भी इन सदस्यों को एक मत होकर नया जनपद अध्यक्ष चुनने के लिए देगा वो जनपद पंचायत के बजट ओर विकाश के काम में आई राशि में से ही सेंध लगाकर निकालेगा ।।

लेकिन आज एक बात तो तय हो गई है कि चंद्रशेखर आजाद नगर भाभरा जनपद क्षेत्र में भाजपा ओर कांग्रेस का गठबंधन अंदरूनी तौर पर हो चुका है साथ ही जिस तरीके से राजस्थान चुनाव में भाजपा कांग्रेस के सदस्यों ओर पार्षदों ने एक मत होकर जनपद ओर नगर परिषद में अपने लोगो को बिठाया था उसी प्रकार यहां शुरुआत हो गई है।।
क्योंकि वहां भारतीय आदिवासी पार्टी मजबूत स्थिति में थी क्या आगे भाजपा कांग्रेस पार्टी को यह आभास हो गया कि आगे आप ओर बाप दोनों ही जिले में धूम मचाएगी ।।जिसके लिए अभी से ही अंदरूनी साठगांठ चालू कर ली गई ।सूत्रों से हवाले से तो खबर यह भी आ रही है कि आगामी दिनों में ओर बहुत कुछ उठापटक होने वाली है आजाद नगर भाभरा क्षेत्र में