जिसमें आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सैकड़ो,वाहनो हजारो,कार्यकर्ताओं काफिले से अलीराजपुर से निकालते हुए गिराला,लक्ष्मणी,राजावाट,खरपाई ,में स्वागत किया गया काफिले के साथ नानपुर काफिला पहुंचा !! जहाँ बोलडोजर से फूलो की वर्षा की गई !! आदिवासी पारंपरिक नित्य दल के साथ ग्रामीणजन झूमते रहे महेश पटेल ने मादल बजा के आनंद लिया!!
आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल आदिवासी विकास परिषद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद सामाजिक संगठन है आदिवासियों की हक जल जंगल की लड़ाई लड़ने के लिए बनी है मेरी शासन प्रशासन से माँग है की (1)आदिवासियो का भी धर्म कोड लागू होना चाहिए,
(2)आदिवासियो के पुरोधा समस्त महा पुरषों के जन्मदिवस,शहीद दिवस पर अवकाश घोषित होना चाहिए
(3)09 अगस्त को शैक्षिक की जगह शासकीय अवकाश घोषित किया जाए ओर कई मांगे आदिवासी विकाश परिषद के तरफ़ से रखी गई