महिलायें डाकन नहीं देवियाँ हैं, उनका सदैव सम्मान करें :- एसपी राजेश व्यास
सुनील तोमर 🖊️
थाना जोबट क्षैत्रान्तर्गत लूट/चोरी के अपराधों पर नियंत्रण एवं महिला सम्मान के साथ महिला व साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु अलीराजपुर पुलिस का जन जागरूकता अभियान खाटला बैठक का आयोजन ग्राम डेकाकुण्ड में हुआ
जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जोबट के सुदुर ग्राम डेकाकुण्ड मे पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ग्रामीणजनों से हुये रूबरू।
दिनांक 17.02.2025
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियानों के क्रम में थाना जोबट क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 17.02. 2025 को थाने के सुदुर ग्राम डेकाकुण्ड में “आपकी पुलिस आपके द्वार” जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत खाटला बैठक का आयोजन किया गया। खाटला बैठक में बडी संख्या में ग्राम थापली ,बलेड़ी,बिलासा व देवलई के आमजन, जनप्रतिनिधि, सरपंच, पटेल, तड़वी,कोटवार एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुये।
खाटला बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास एवं SDOP जोबट नीरज नामदेव व अन्य पुलिस अधिकारियों का आदिवासी पारम्परिक ढोल/मांदल बजाकर हर्षउल्लास के साथ गरिमामय तरीके से स्वागत करते हुये कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। पश्चात स्थानीय ग्रामीणजनों को थाना प्रभारी जोबट श्री विजय वास्केल द्वारा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव से परिचय करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी जोबट द्वारा ग्राम डेका कुण्ड के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये अधिकारीगणों को वहाँ के क्राइम पैटर्न व अन्य समस्यायों से अवगत कराया गया ।
पश्चात पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने खाटला बैठक के अपने संबोधन मे उपस्थित सभी से अपील करते हुये ग्रामीणों से सामाजिक स्तर को बेहतर बनानें के लिये सभी को जागरूक होकर काम करने के लिये कहा, जिसमें मुख्यत: नशे के सेवन से दूरी, महिलाओं का सम्मान, बच्चों की शिक्षा तथा सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान अनावश्यक होनें वाले खर्च को नियंत्रित करनें हेतु डीजे व शराब से दूरी बनाना है। साथ ही सामाजिक कुरीतियों/अंधविश्वास, बाल विवाह, दहेज-दापा एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करनें से होनें वाले दुष्परिणामों से आमजन को अवगत कराते हुये जागरूकता का प्रयास किया, इसी प्रकार साहूकारी एक्ट एवं वर्तमान मे मोबाईल के बहुत ज्यादा प्रचलन मे आनें से व मोबाईल उपयोग की संपूर्ण जानकारी के अभाव में सॉयबर फ्रॉड, डीजीटल अरेस्ट, अनुपयोगी एप्लीकेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये जागरूकता का प्रयास किया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीण अभिभावकों को मोबाईल के अनावश्यक प्रयोग से बचने के लिये अपनें बच्चों को समझाईश देनें के लिये कहा गया। खाटला बैठक के दौरान मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही ग्रामीणों की जन हितेषी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला । खाटला बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित ग्रामीण महिला, पुरूष, बच्चों से ग्राम में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अन्य कोई अपराध संबंधी शिकायत/जानकारी होनें पर मंच पर ही अवगत करानें हेतु कहा गया, ताकि उसका यथोचित निराकरण किया जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से महिलाओ का सम्मान करने की अपील की तथा कहा कि महिलायें डाकन नहीं देवियाँ हैं उनका सदैव सम्मान करें।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुये कहा कि शासन के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी गतिविधियों के संबंध मे प्रशासन आपके द्वार आकर आपकी कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास कर रहा है, जो आपकी सहभागिता से आसान हो रहा है।लगातार पुलिस और जनता के बीच हो रहे सीधे संवाद का ही परिणाम है कि आज बलेडी और डेकाकुंड में बड़े अपराध नहीं हो रहे है ।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधि, सरपंच, पटेल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा खाटला बैठक को अलीराजपुर पुलिस की सराहनीय पहल बताया तथा इससे अलीराजपुर पुलिस के द्वारा गांव-गांव जाकर आमजन से मिलकर जन जागरूकता से आमजन मे पुलिस के प्रति विश्वास को बढावा मिलना बताया है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि ग्राम डेका कुंड के ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह था, जो पुलिस/प्रशासन के प्रति सम्मान, समन्वय और विश्वास को प्रदर्शित करता है। जोबट क्षैत्रान्तर्गत विगत समय मे हुई चोरी/लूट की वारदातों एवं महिला व साइबर अपराध के नियंत्रण हेतु अलीराजपुर पुलिस की आमजन के सहयोग/समन्वय से नियंत्रण की दिशा में आज के कार्यक्रम से भविष्य में निश्चित ही सुखद परिणाम प्राप्त होंगे।कार्यक्रम में थाना प्रभारी जोबट विजय वास्केल,थाना प्रभारी बोरी नेपाल सिंह चौहान व अन्य पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।