Saturday, March 15, 2025

आंबूआ में त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 19 से 21 फरवरी तक

आम्बूआ में श्री त्रिलोकेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 19 से 21 फरवरी !

दिलीपसिंह भूरिया आजाद नगर भूरिया🖊️

आम्बूआ:- आंबुआ मे अड़वाडा मार्ग पर त्रिलोकेश्वर महादेव समिति द्वारा जन सहयोग से विशाल शिव मंदिर का निर्माण किया गया! उक्त नवनिर्मित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 19 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक संपन्न होने जा रहा है !जिसमें 19 फरवरी को प्रातः 9 बजे गणेश पूजन कलश पूजन के साथ भविष्य यात्रा स्थानीय शंकरगढ़ माता मंदिर से प्रारंभ होकर नवनिर्मित मंदिर तक पहुंचेगी!
यह संत होंगे उपस्थित
शोभायात्रा में महामंडलेश्वर स्वामी सेवानंद जी महाराज काछला वाले उपस्थित होंगे एवं इस गरिमा में कार्यक्रम में पंचमुखी बालाजी मंदिर अलीराजपुर के संत श्री घनश्याम दास जी, देवास से पधारे संत मुकेश जी शास्त्री, शंकरगढ़ मंदिर के पुजारी शंकरलाल जी पारीक, हनुमान मंदिर आश्रम के पुजारी इस शोभायात्रा में पधार कर सभी को आशीर्वाद प्रदान करेंगे!
20 फरवरी को प्रातः गणेशादि मंडल पूजन, अन्नाधिवास, दोपहर 12 बजे पुष्प फल मिष्ठाऩनाधिवास,
3 बजे हवन ,4 बजे स्वपन, शाम 5 बजे न्यास,
शाम 6 बजे भगवान शयन
21 फरवरी शुक्रवार को प्रातः मंडलादी पूजन भगवान का उत्थान स्नान एवं प्रतिस्थापन के पश्चात दोपहर 12:30 बजे पूर्णावती एवं महाप्रसादी (भंडारा) का का वितरण किया जाएगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!