रेत माफिया का खेल जारी अवैध रेत परिवहन के पकड़े दो ट्रक एक ट्रक हुआ गायब!
सुनील तोमर 🖊️
आज तड़के ही स्थानीय तहसीदार ने स्थानीय तहसील चौराहे पर दो ट्रक रेत के पकड़े ओर उनको तहसील कार्यालय के पास खड़ा कर जांच चल ही रही थी कि एक ट्रक के दस्तावेज पूरे होने की जानकारी मिलते ही उसे छोड़ दिया । जिसका पीछा कर दूसरे ट्रक को ताती आंबा में मीडिया की गाड़ी ने रुकवाया तो उसका ड्राइवर गाड़ी को लॉक कर भाग गया जिसकी सूचना जिला खनिज अधिकारी को मोबाइल पर दी परंतु तीन घंटे तक उस गाड़ी की कार्यवाही करने नहीं पहुंचे और जवाब दिया में कट्ठीवाड़ा हु जबकि उनका उस समय लोकेशन भाभरा तहसील और भाभरा थाना था फिर भी वह उस ट्रक की कार्यवाही के लिए नहीं आए और वापस अलीराजपुर चले गए
जबकि ट्रक कई घंटों ताती आंबा में लावारिश अवस्था में पड़ा रहा ओर बाद में वह ट्रक कहा गया उसकी कोई जानकारी नहीं ।जबकि दोनों की ट्रक की रॉयल्टी दस्तावेज में सामान रेत है जबकि दोनों की ट्रक समान रूप से भरे हुवे है और दोनों ही अवर लोड है एक को पकड़ा दूसरा कैसे भगा यह एक पहेली बनी हुई है जबकि सूत्रों से हवाले से खबर है कि आज दो ट्रक और चार ट्रैक्टर पकड़े है जबकि हाल फिलहाल में थाने पर एक ट्रक और चार ट्रैक्टर है ।
एक ट्रक मिसिंग है जिसका छोड़ना एक पहेली बनी हुई है जिस पर खनिज अधिकारी को बार बार मीडिया द्वारा सूचना देने के बाद भी कार्यवाही के लिए ताती आंबा नहीं पहुंचना भी एक रहस्य है ।