चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा)के ग्राम अमनकुआ निवासी तीन युवाओ के साथ असामाजिकतत्व के द्वारा मारपीट की गई पीड़ित युवा मिले आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल से
सुनील तोमर 🖊️
कल देर रात चन्द्रशेखर आजाद नगर(भाबरा) में ग्राम अमनकुआ निवासी तीन युवाओ के साथ रात भर बंधक बनाके आसामाजिक तत्त्वों के द्वारा मारपीट की गई और मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा पीड़ितों का सहयोग करने की जगह उन आसामाजिकातत्व का सहयोग करते रहे उल्टा युवाओ पे दबाव बना के पैसे की माँग की!!युवाओ ने महेश पटेल को ज्ञापन देकर घटना का अवगत कराया!!
आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल ने पुलिस अधीक्षक से घटना की जांच की माँग करते हुए कहा की जल्द से जल्द अपराधियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर पुलिस प्रशासन जिस तरह से घटना में सहयोग न कर उल्टा पीड़तो को ही धमका के पैसे की माँग की गई ऐसे मौजूद पुलिस कर्मचारियों पे भी कार्यवाही होना चाहिए
साथ ही मौजूद घटना स्थल पर लगे सीसी टीवी कैमरे की जाँच की माँग की !! महेश पटेल ने कहा की पुलिस अधीक्षक अपराध कम करने की पूरी मेहनत कर रहें!! पर कुछ पुलिस कर्मी अपराधियों के साठ गाँठ कर पुलिस को बदनाम कर पीड़ितों की मदद की जगह अपराधियों को ही मदद करते है ऐसे पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर अपराधियों के ख़िलाफ़ एफ़आर दर्ज कर कार्यवाही क़रे !!
युवाओ ने पुलिस अधीक्षक और आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल को ज्ञापन दिया
ज्ञापन
प्रति,
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय,
जिला अलीराजपुर
विषय :-
मेरे साथ हुई वास्तिविक घटना की प्राथमिकी दर्ज करने बाबद ।
आवेदकः- अमित पिता अमनसिंह, शेलेश पिता अमनसिंह, सुनिल पिता खुमजी निवासी अमनकुआं पुलिस थाना च.शे.आ. नगर।
-00-
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि कल दिनांक 14.02.2025 को मेरे दोस्त हीरा का फोन मेरे पास आया की तुम भाभरा आकर तुम्हारे बाकी पैसे ले जाओ। इस पर मै झाबुआ से आया और मेने मेरे भाई शेलेश एवं दोस्त सुनिल को बुलाया एवं हिरा से मिलने जाने लगे,तब काल्यावाव पेट्रोल पंप के सामने रात लगभग 10:30 बजे हिरा पिता जसवंत, पृथ्वी ,बन्टी निवासी काल्यावास तथा सुभाष बिलवाल निवासी डुंगलवानी तथा अन्य 08-10 लोगों ने जिन्हे में नही जानता हूं ने मेरी गांडी रोक कर हमें घेर कर हमारे साथ बेल्ट,लकडी,लात घूसों आदि से मारपिट शुरू कर दी,एवं लगातार ढेड से दो घण्टों तक मारपीट करते रहे, एवं लोगों को धमकाते रहे की किसी ने भी पुलिस को खबर करी तो अच्छा नही होगा उसका भी यही हाल कर देगें। इसके बाद जब रात लगभग 12:30 बजे जब पुलिस उधर से गश्त पर आई तब वह लोग मारने से रूके एवं पुलिस वालों को बोलने लगे की इन्होने हमारा कडा ले लिया है यह कहकर पुलिस भी उल्टा हम से ही कहने लगी के तुम इन्हे या तो कडा दे दो या तो 25 हजार रूपये दे दो और मामला यही रफा दफा करों।जबकी मामला हमारे पैसे लेने का था। जब हमने पैसे देने से इनकार किया तो पुलिस ने उन लोगों को वहा से जाने के लिये कहा तो उपरोक्त चारों लोग वहा से जाने लगे एवं जाते जाते बोले के आज तो पुलिस के आ जाने
से तुम जिन्दा बच गये हो आईन्दा दिखे तो तुम्हे जान से खत्म कर देगें। उक्त समस्त घटना की सी.सी.टी.वी फुटेज काल्यावाव पेट्रोल पंप से प्राप्त कर घटना की सत्यता की जांच की जा सकती है।
यह कि उक्त लोगों द्वारा हमे बन्धक बनाकर हमारे साथ बेरहमी से पिटाई की गई है जिसकी वास्तविक रिपोर्ट दर्ज न कर सिर्फ एनसीआर काट कर मामले की इतीश्री कर दी गई है।
महोदय से निवेदन है कि मामले की पुरी जाँच कर घटना की वास्तविक रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की कृपा करें