Friday, March 14, 2025

जोबट विधायक सेना महेश पटेल का एक बार फिर से दरियादिली देखने को मिली।   प्रसूता महिला की 33 हज़ार की झाबुआ के वरदान हॉस्पिटल में की मदद ,मदद के बाद प्रसूता महिला हुई डिस्चार्ज

जोबट विधायक सेना महेश पटेल का एक बार फिर से दरियादिली देखने को मिली।
प्रसूता महिला की 33 हज़ार की झाबुआ के वरदान हॉस्पिटल में की मदद ,मदद के बाद प्रसूता महिला हुई डिस्चार्ज

दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️

जोबट विधानसभा ग्राम थापली डिलेवरी के लिए महिला झाबुआ के वरदान हॉस्पिटल में भर्ती थी महिला का डिलेवरी के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई थी !!

पीड़िता के द्वारा चाँदी गिरवी रख कर 30 हज़ार इलाज के लिए जमा किया गया !! पर पीड़िता का हॉस्पिटल में लगभग 55 हज़ार से 60 हज़ार खर्च आया !! पीड़ता के पास डिस्चार्ज करने के लिए हॉस्पिटल की और से 33 हज़ार की और माँग की गई पीड़िता के पास पैसे ना होने से अस्पताल प्रबंधन डिस्चार्ज नहीं किया !! पीड़िता साथ ही उसके परिवार के तरफ़ वीडियो के माध्यम से मदद मांगी थापली सरपंच दिलीप चौहान, ग्रामीणजनों के द्वारा जोबट विधायक सेना पटेल,मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल को जानकारी दी गई विधायक सेना महेश पटेल ने तुरंत पीड़िता का दर्द समझा उसकी मदद के लिए 33000 हज़ार की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया!! जिससे पीड़िता को झाबुआ के वरदान हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई !!

पीड़िता उसके घर पहुँच गई विधायक सेना महेश पटेल ने पीड़िता के डिलेवरी के दौरान बच्चे की मृत हो जाने पर दुःख जाताते हुए कहा की मोहन यादव की सरकार बड़ी- बड़ी बातें करती है उनके मंत्री जानता की सामने योजनाओं का बखान करते है की प्रसूता को सरकारी हॉस्पिटल का लाभ ,पैसे मिलते सरकारी अस्पताल में सारी सुविधा मिलती है अगर सरकारी अस्पताल में सारी सुविधा लाभ मिलता है तो हमारे ग़रीब आदिवासी बेचारी बहनो को सरकारी अस्पताल की जगह प्राइवेट अस्पताल क्यों जाना पड़ता है इस तरह फिर हॉस्पिटल के द्वारा मनमाना चार्ज लगा के बेचारे ग़रीब लोगो परेशान होते है परेशान होकर हमारा ग़रीब उनके चाँदी गिरबी रखता उससे नहीं होता तो मादद का गुहार लगाता !! मोहन यादव की सरकार केवल झुट का पुलिंदा है झूट बोलती जमींन हकीकत में स्वास्थ सुविधा के नाम पे कुछ नहीं है!!

डिस्चार्ज होने के बाद पीड़िता के परिवार साथ ही गांव के सरपंच के द्वारा विधायक सेना महेश पटेल से मद्दद मिलने पर विधायक सेना महेश पटेल का आभार व्यक्त किया!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!