आजाद नगर जनपद पंचायत अध्यक्ष इदरसिह डावर को हटाने के लिए बडी राजनीतिक साज़िश ।
पार्टी के प्रति ईमानदार रहने की सजा मिल रही है ।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️
आलीराजपुर ÷ जिले के चन्द्र शेखर आजाद नगर भाबरा मे भाजपा के जनपद पंचायत अध्यक्ष इदरसिह डावर के खिलाफ सभी 11जनपद सदस्यो ने अविश्वास प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर को लिखित मे शिकायत करते हुए इदरसिह डावर को पद से हटाने की मांग कर दी बताया जा रहा है की सभी 11जनपद सदस्य भूमिगत भी हो गये है अब यहा बडा सवाल यहा यह है की आखिर इस पुरे घटना क्रम के पीछे माजरा क्या है आखिर क्यो ये जनपद सदस्य ऐसा कर रहे है कही इदरसिह डावर की राजनीति को खत्म करने की साजिस तो नही क्योकी जो इदरसिह डावर पिछले 1990 के समय जब आजाद नगर भाबरा मे भाजपा के झंडे उठाने के लिए कार्यकर्ता नही मिलते थे तब ये भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता के रुप मे पार्टी के लिए काम करते थे ओर आज तक जोबट विधानसभा क्षेत्र मे पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता है आपको बता दे की इदरसिह डावर के खिलाफ पिछले कार्यकाल के दोरान एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा ओर ना ही वर्तमान के ढाई साल के कार्यकाल मे आरोप लगा फिर भी पर्दे के पीछे एक गोपनीय रचना रचकर सभी 11 जनपद सदस्य को एक कर एक बडी साजिश के तहत कुछ राजनेताओ ने रच दी आपको यहा बता दे की इसमे कुछ सरपंच भी शामिल है जो ये चाहते है की इदरसिह डावर को पद से हटाया जाए क्योकी वो सरपंच पुर्व विधायक के खेमे से आते है माधोसिह डावर ने अभी पिछले दिनो विधानसभा चुनाव भाजपा के खिलाफ लडा था तब इदरसिह डावर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रुप मे पार्टी के साथ खडे थे कही ये उसी का परिणाम तो नही के उनके खिलाफ इतनी बडी साज़िश रची गयी हो या फिर कही ऐसा तो नही के इदरसिह डावर के भतीजे अभिजीत मोन्टी डावर ने आजाद नगर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की दावेदार के रुप मे खडे थे कही ये उसको लेकर तो साजिश नही क्योकी मोन्टी डावर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए युवाओ की एक बडी टीम के साथ काम करते है ओर इदरसिह डावर भी पार्टी के लिए समर्पित है ऐसे मे पार्टी ओर संगठन को ये बात समझना चाहिए और सभी सदस्यो मे बात कर इस मामले को सुलझाना चाहिए।
इंदरसिंह डावर की प्रतिक्रिया
वही इस पूरे मामले मे जब जनपद पंचायत अध्यक्ष इदरसिह डावर से बात की गई तो उनका कहना था की अगर किसी जनपद सदस्य को मेरे काम या मुझसे समस्या थी तो वो सीधे मुझे आकर बताते लेकिन किसी ने मुझसे बात नही की मुझे ऐसा लगता है की मुझे कमजोर करने के लिए ये एक बडी साज़िश विरोधी रच रहे है ओर ये कोन लोग है मुझे पता है पार्टी को भी ये विचार करना होगा ओर सगठन को भी के कोन पार्टी के लिए समर्पित है ओर कोन पार्टी के खिलाफ जाकर काम कर रहा है खेर अभी मे सभी जनपद सदस्यो से बात कंरुगा उसके बाद जो होगा देखा जाएगा।