मिशन D3 (देजा, दारू ओर DJ.) नियंत्रण कर समाज को अतिरिक्त खर्चा ओर कर्जा से मुक्ति दिलवाकर आर्थिक रूप से समाज को मजबूत बनाने के लिए संयुक्त ग्राम सभा का आयोजन आम्बुआ दशहरा मैदान में किया गया
मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान , जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल उपस्थित होकर समाज के बारे में अपने विचार प्रकट किए।
आदिवासी समाज में व्याप्त कुरीतियों के कारण समाज का विकास नहीं हो रहा है।
मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ,
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
आलीराजपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है हमारा आदिवासी समाज दिन रात कठोर मेहनत करता है इसके बावजूद वह पिछड़ा हुआ है गरीब बना हुआ है,अनेक कारण हो सकते हैं मगर सबसे बड़ा कारण अंध विश्वास एवं समाज में व्याप्त कुरीतियां भी हैं
उक्त विचार आम्बुआ में आयोजित आदिवासी समाज में व्याप्त 3 डी कार्यक्रम में म.प्र शासन के अनुसूचित जनजाति के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने व्यक्त करते हुए आगे बताया कि आदिवासी समाज में दारू यानि कि शराब का प्रचलन अधिक है जिसके कारण लड़ाई झगडे होते हैं और लोग थाना कचहरी के चक्कर लगाते रहते हैं, इसके बाद दहेज प्रथा भी इन्हें बर्बाद करती है, वर्तमान में आधुनिकता की होड़ में डी.जे का उपयोग विवाह में किया जाता है जिससे भी धन आदि की हानि हो रही है,इन सब को यदि बंद नहीं किया जा सकता है तो कम तो किया जा सकता है उसे कम करना है, आगे बताया कि शासन की विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ उठाया जा सकता है।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सेना पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को अपनी पुरानी कुरीतियों तथा बुराईयों को छोड़ कर आगे बढ़ना है जिसके लिए दहेज दारू तथा डी.जे का उपयोग बहुत कम करना है तथा धीरे-धीरे इन्हें छोड़ते जाना है श्रीमती पटेल ने कहा की हम सब को अपने आप को सुधारना होगा हम सुधरेंगे तो हमारा परिवार सुधरेगा हमारा परिवार सुधारा तो हमारा गांव सुधरेगा हमारा गांव सुधरा तो हमारा जिला सुधरेगा
कार्यक्रम में जिलाधीश अभय अरबिंद बेडेकर ने भी अपने उद्धबोधन में बुराईयों को छोड़ने का आव्हान किया,। जोबट पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नीरज नामदेव ने संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों साइबर अपराध बहुत अधिक हो रहे हैं जिनके प्रति जागरूक रहने की जरूरत है पुलिस प्रशासन हमेशा आपके साथ है कोई भी परेशानी होने पर पुलिस प्रशासन को तत्काल बताएं,। पुलिस सेवा निवृत्त करणसिंह रावत सेवा निवृत्त न्यायाधीश श्री भारत सिंह रावत, समाज सेवी नितेश अलावा जोकि इस आयोजन के प्रमुख कर्ता धरता है तथा विगत वर्ष से वे समाज को कुरीतियों से बचाने हेतु जुटे हैं तथा समाज के शिक्षित वर्ग एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों आदि को लेकर योजना को मूर्त रूप देने में लगे हैं, ने भी हजारों की संख्या में उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए मिशन पर विस्तार से प्रकाश डाला , उपस्थित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए, स्वागत भाषण युवा कार्यकर्ता महेंद्र सिंह रावत ने दिया तथा कार्यक्रम का संचालन कैरम सिंह जमरा ने किया, आयोजन में आम्बुआ के अलावा बोरझाड, इटारा, टैमाची, चिचलाना,हरदासपुर अडवाडा, झौरा, हीरापुर, सेवड़, मोटाउमर, देकालकुआ , जुवारी, सागोटा, आम्बी , खरखड़ी आदि अनेक स्थानों से हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।