जिस तरीके से कट्ठीवाड़ा राजेंद्र आश्रम में लड़कियां मरी हुई मिली थी उसी तरह से देवली छात्रावास का लड़का भी मिला । आज तक कट्ठीवाड़ा मर्डर या आत्महत्या मामला सुलझा नहीं ओर देवली आत्महत्या या हत्या नया मामला फिर शुरू ।
जिस तरीके से कट्ठीवाड़ा राजेंद्र आश्रम में लड़कियां मरी हुई मिली थी उसी तरह से देवली छात्रावास का लड़का भी मिला ।
आज तक कट्ठीवाड़ा मर्डर या आत्महत्या मामला सुलझा नहीं ओर देवली आत्महत्या या हत्या नया मामला फिर शुरू ।
जिला प्रशासन आज तक उसकी गुत्थी नहीं सुलझा पाया ।।ओर फिर नई गुत्थी सामने खड़ी ।
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा🖊️
जिस तरीके से पिछले साल लगातार राजेंद्र आश्रम कट्ठीवाड़ा में दो छात्राओं के शव एक के बाद एक एक का शव कुवै और दूसरा खिड़की पर लटका मिला जिसकी हत्या या आत्म हत्या की गुत्थी आज भी अलीराजपुर जिले की पुलिस और प्रशासन दोनों ही मिलकर नहीं सुलझा पाए और आज भी उन दोनों ही छात्राओं की मौत आज भी रहस्य है उसी प्रकार आज फिर से देवली बालक छात्रावास में पहले आपसी लड़ाई ओर फिर उस छात्र का छात्रावास से अपने मामा के गांव में फांसी पर शव मिलना ग्राम कट्ठीवाड़ा और देवली दोनों ही कांड में एक जैसी समानता है जिसकी गुत्थी आज भी वैसी की वैसी है जैसी कट्ठीवाड़ा राजेंद्र आश्रम की क्या जिला प्रशासन और पुलिस विभाग इसकी तह तक जा पाएगा क्योंकि जिले में यह दोनों ही कांड पुलिस ओर जिला प्रशासन की नींद उड़ा चुके है जिससे जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की रोजाना किरकिरी हो रही है वहीं पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है जिले भर में उनकी कोई नहीं सुन रहा है ना जिला प्रशासन और ना पुलिस ओर ना हमारे जिले के नेता ओर राजनेता तथा जनप्रतिनिधि उनकी सुन रहे है ।।