Tuesday, July 1, 2025

जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने आम्बुआ के पटेल फलिया में 65.11 लाख की लागत से बनने वाली पुलिया का किया भूमिपूजन।

विधायक सेना महेश पटेल ने 65लाख 11हजार की लागत से बनने वाली पुलिया का ग्राम आम्बुआ में किया भूमि पूजन।
दिलीप सिंह भूरिया अलीराजपुर ब्यूरो चीफ 🖊️
जोबट विधानसभा क्षेत्र के अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामपंचायत आम्बुआ के पटेल फलिया में जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने 65लाख11हज़ार रुपए की लागत से बनने वाले पुलिया का
भूमि पूजन कर ग्राम आम्बुआ के पटेल फलिया निवासियों को बड़ी सौगात दी!!

ग्राम पंचायत आम्बुआ के सरपंच रमेश रावत के द्वारा विधायक को प्रस्ताव देकर कर पुलिया निर्माण कराये जाने को लेकर मांग की थी जिस पर विधायक सेना महेश पटेल के द्वारा अस्वस्त किया गया था की आपकी माँग को जल्द पूरा करूँगी!! विधायक ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पुलिया निर्माण करने के लिए बात रखी थी जो कार्य स्वीकृत होने पर !! विधायक सेना महेश पटेल आम्बुआ पहुंच कर भूमि पूजन किया ग्रामीणों को जानकारी देते हुए विधायक पटेल ने कहा की मैं और महेश जी पटेल आपसे वादा करके गए थे पुलिया निर्माण करने को लेकर आज हम सब भूमि पूजन कर रहे है मेरे द्वारा टेकरी माता मंदिर पर विधुत लाइन बिस्तार कार्य विधायक निधी से कराया गया है !! आने वाले समय में आपकी जो समस्या ग्राम के सरपंच एवं आप सब के द्वारा अवगत कराया गया है जो दूसरे फलिया में विद्युत विस्तार बचा है उसका भी आने वाले समय में पूरा करूँगी !! आप के लिए दिन हो या रात मैं आपके पटेल साहब हमेशा आपके लिए खड़े रहेंगे!!यहां पुलिया निर्माण होने से आपके गांव का विकास होगा आने जाने की परेशानी दूर होगी आप सब ध्यान देकर अच्छे से कार्य करवाना ग्रामीणजनो ने विधायक का फूल माला भेंट कर स्वागत किया।जिस पर विधायक ने कहा आप हमारे घर के लोग है स्वागत की जरूरत नहीं आप तो काम बताते जाओ कहाँ क्या काम करना है मैं जिले से लेकर सरकार तक आपकी लड़ाई लड़ूँगी और आप के काम करवाऊँगी आप अपना ऐसे ही आशीर्वाद हमेशा ऐसे बनाये रखना आप सब का धन्यवाद!!
आम्बुआ यूनिट के ब्लॉक अध्यक्ष अमान भाई पठान ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आम्बुआ पटेल फलिया में पुलिया निर्माण,टेकरी माता मंदिर पर विद्युत डीपी लाइन का विस्तार का कार्य किया गया ।आम्बुआ के लिए गर्व की बात है की एक साल में विधायक के द्वारा दो काम देना !! भूमि पूजन कार्यक्रम में भरत पटेल ,युवा नेता महेंद्र रावत, विक्रम रावत,राजेंद्र सिंह ठाकुर मुस्तूफ़ा बोहरा,सहीद ख़ान,थान सिंह भाड़िया,मस्तू भाई,विजय पटेल, कदम गुथरिया दिलीप रावत ,नरसिंह,गदन मोर्या,राकेश रावत ,सोनू वर्मा, मनीष चौहान,सोनार भाई सहित ग्रामीणजन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!