Post Views: 👁️ 94
जोबट विधानसभा क्षेत्र के अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामपंचायत इंदर सिंह चौकी के बिलगाता फलिये में बनने वाले पुलिया जिसकी लागत 47लाख56हज़ार रुपए है
जोबट विधायक ने भूमिपूजन कर ग्रामीणों को सौगात दिया!
दिलीप सिंह भूरिया आजाद नगर भाभरा 🖊️
ग्राम पंचायत इंदरसिंह की चौकी ,बिलगाता फलिये के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के निवेदन पर विधायक सेना महेश पटेल ने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष से प्रश्नकाल में पुलिया निर्माण कराए जाने की माँग रख कर निवेदन किया था की बिलगाता फलिया में ग्रामीणों की सुविधा को लेकर पुलिया निर्माण किया जाना बहुत जरूरी है!!

यहां पुलिया नही होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।बारिश के दिनों में कीचड़ और पानी के चलते ग्रामीणों को आने जाने में समस्याओ का सामना करना पड़ता था विधायक ने यहां पुलिया निर्माण को लेकर चुनाव के दौरान आश्वासन दिया था।इसके बाद आज पुलिया निर्माण का विधायक ने भूमिपूजन किया।ग्रामीणों ने विधायक सेना महेश पटेल की इस सौगात पर उनका फूल माला भेंट कर स्वागत किया।साथ ग्रामीणों ने विद्युत लाइन के विस्तार की माँग की जिस पर।विधायक ने कहा जल्द ही आपके गांव की विद्युतलाइन का विस्तार किया जाएगा भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित माधु भाई ,गिलदार भाई, प्रदीप,गुमान भादू ,मानकर प्रताप,सुमित, राकेश,उकसिंह ,केरिया ,तायबु सहित सकड़ो ग्रामीणजन कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।