अलीराजपुर जिले की कई ग्राम पंचायत में डिजिटल युग में मूलभूत समस्या: टावर न होने से सरकारी योजनाओं से वंचित ग्रामीण
मुकेश राठौड़ की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 192 के कठ्ठीवाड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पुनियावाट में बीते कई वर्षों से एक गंभीर समस्या बनी हुई है। ग्राम पंचायत पुनियावाट, पान गुड़ा, ऐरन, बिनत के ग्रामीण नेटवर्क टावर की सुविधा के अभाव में अनेक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
टावर न होने के कारण ग्रामवासियों को न केवल जमीन संबंधी सरकारी योजनाओं और ई-के,वाई,सी जैसी सेवाओं में परेशानी हो रही है, बल्कि 108 एंबुलेंस सेवा, पुलिस की 100 नंबर सेवा, और आंगनवाड़ी से जुड़े कार्यों का लाभ भी पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों से लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं तक सभी प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामवासियों का कहना है कि संचार सुविधा के अभाव में वे आज भी डिजिटल युग से कोसों दूर हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं से वंचित हैं।
ग्रामवासियों ने अपने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों – सांसद, विधायक और मंत्रियों से मांग की है कि इस समस्या को गम्भीरता से लिया जाए। ग्राम पंचायत पुनियावाट में नेटवर्क टावर की स्थापना करवाई जाए या पास कि पंचायतो में लगे टावर की रेंज बड़ाई जाये ताकि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण तक पहुंच सके।