Wednesday, March 12, 2025

आकास संगठन ने किया सम्मान जिले के पाँच युवाओं का हुआ फारेस्ट रेंज ऑफिसर के पद पर चयन

आकास संगठन ने किया सम्मान जिले के पाँच युवाओं का हुआ फारेस्ट रेंज ऑफिसर के पद पर चयन

एमपी पीएससी राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम हुआ जारी जिले के पाँच युवा बने ऑफिसर

 

सुनील तोमर 🖊️

आलीराजपुर:- एमपी पीएससी,राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी किया गया हैं, जिसमें जिले के पाँच युवाओं का फारेस्ट रेंजर ऑफिसर के पद पर चयन हुआ हैं। वालसिंह कनेश पिता हेमजिया कनेश ग्राम बिलझरी पोस्ट सिलोटा तहसील सोंडवा, विनोद चोपड़ा पिता मांगीलाल चोपड़ा ग्राम अखोली पोस्ट कनाककङ तहसील जोबट, गौरव सस्तिया पिता डुंगरसिंह सस्तिया ग्राम बुरमा पोस्ट बखतगढ़ तहसील सोंडवा, कुमारी ज्योति गाडरिया पिता रकसिह गाडरिया ग्राम थापली पोस्ट कनवाड़ा, तहसील जोबट,पीतेंद्र सिंह कनेश ग्राम चमार बैगड़ा तहसील जोबट का चयन हुआ हैं। आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर के नेतृत्व में चयनित युवाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर फुलामलों एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया है।साथ ही प्रोफेसर भावसिंह डावर ग्राम सकरजा का जिला मंडला से प्रधानमंत्री एक्सीलेंट कालेज क्रांतिकारी शहीद छितु सिंह किराड स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में पदस्थ किये जाने से उनका स्वागत कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आकास जिलाध्यक्ष भंगुसिँह तोमर ने कहा की चयनित सभी युवा आदिवासी समाज एवं जिले के लिए प्रेरणा स्रोत है।जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बन रहा हैं, और कड़ी मेहनत कर युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया।अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत ने कहा कि जों प्रशासनिक जिम्मेदारी मिली हैं वह एक समाजिक जिम्मेदारी है। शासन की योजना का धरातल पर लागु कर समाज में जनहित कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को आकास जिला सचिव अन्नू चौहान,भुवानसिंह भाबर सक्रिय सदस्य गुबाली तोमर ने भी सम्बोधित किया। सभी चयनित ऑफिसर्स ने भी अपनी मेहनत एवं तैयारीयों के बारे अवगत करवाया।कार्यक्रम का संचालन आकास जिला महासचिव सुरेन्द्रसिंह चौहान ने किया।आभार रमेश डावर ने माना। इस अवसर पर आकास के सक्रिय सदस्य मिना डावर, शीला ओहरिया, वेरसिंह कनेश एवं करमसिंह मण्डलाई आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!