वन मंडल अधिकारी श्री ध्यान सिंह निगवाल को ससम्मान विदाई
वन मंडल अलीराजपुर के वन मंडल अधिकारी श्री ध्यान सिंह निगवाल जी की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर 31 दिसंबर को वन मंडल परिसर में ससम्मान विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य, मित्र, डॉक्टर ए.के. पारीक, और एसडीओ पोरवाल मैडम तथा वन मंडल अलीराजपुर के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान, और श्री ए.एस. ओहरिया (उपवन मंडल अधिकारी, अलीराजपुर) और डॉ. ए.के. पारीक (उप मंडल अधिकारी, सामाजिक वानिकी, रतलाम) ने श्री निगवाल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने स्वभाव में अत्यंत सरल, कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार रहे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया।
श्री आर.के. तोमर (राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष) ने भी श्री निगवाल के योगदान की प्रशंसा की और उनके कार्यों को प्रेरणादायक बताया। समारोह के दौरान समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री निगवाल को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर श्री निगवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान के खट्टे-मीठे अनुभव सभी के साथ साझा किए। कार्यक्रम का समापन श्री सत्येंद्र कौरव (वन परिक्षेत्र अधिकारी, अलीराजपुर) और श्री सचिन मंडलोई द्वारा आभार व्यक्त कर किया गया ।