नवचेतना विस्तार केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में तहसील पेंशनर्स संघ की बैठक का आयोजन किया गया ।
दिसंबर माह में पेंशनर डे पर होगा भव्य आयोजन।
चंद्रशेखर आजाद नगर। तहसील स्तरीय वरिष्ठ पेंशनर संघ की बैठक का आयोजन नवचेतना विस्तार केंद्र चंद्रशेखर आजाद नगर में किया गया। बैठक में तहसील अध्यक्ष मनोहरलाल गौड़ ने बताया कि पेंशनरों को समय-समय पर आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए बैठकों का आयोजन किया जाता हैं। इसलिए सभी पेंशनरों को बैठक में उपस्थित होना चाहिए। बैठक में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नवंबर माह में सभी पेंशनर्स अपना जीवित प्रमाण पत्र बैंक में जाकर संलग्न करें ।सभी पेंशनों को बैंक में संयुक्त खाता खुलवाना चाहिए यदि नहीं हैं तो खाते में अपनी पत्नी या पति का नाम अवश्य जुड़वाएं।जिन पेंशनरों के खाते से टीडीएस कटा हैं वह अपने बैंक खाते में केवाईसी पूर्ण करवाएं तथा जिनके टीडीएस कटा हैं वह रिटर्न फाइल कर अपना कटोत्रा वापस प्राप्त कर सकते हैं। आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले पेंशनर डे पर अधिक से अधिक संख्या में पेंशनरों को उपस्थिति के लिए अपील की। माह जून व दिसम्बर में सेवानिवृत कर्मचारी अपने विभाग में वेतन वृद्धि के बारे में जानकारी प्राप्त करें।वर्ष-2025 में पेंशनर संघ के लिए लगने वाले पेंशनर्स शुल्क को सभी सदस्य जमा करवाये। भाबरा विकासखंड में निवासरत पेंशनर अपने खाते स्थानीय स्टेट बैंक शाखा में स्थानांतरित करवाएं।
इस अवसर पर नवीन पेंशनर आम्बुआ से सेवानिवृत्त न्यायधीश माननीय भारत सिंह रावत एवं प्रधान पाठक केशव परमार को सदस्यता दी गई बैठक में तहसील स्तर के पेंशनर उपस्थित थे