Monday, December 9, 2024

जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बडे भाई की हत्‍या की।  हत्‍या के आरोपी को सोण्‍डवा पुलिस ने 24 घण्‍टें के भीतर किया गिरफतार।

जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बडे भाई की हत्‍या की।
हत्‍या के आरोपी को सोण्‍डवा पुलिस ने 24 घण्‍टें के भीतर किया गिरफतार।
अलीराजपुर दिनांक 03 नवम्‍बर 2024
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना सोण्‍डवा क्षैत्रान्‍तर्गत दिनांक 02.11.2024 को फरियादी देवला पिता भुवानसिंह जमरा, निवासी तालाब फलिया ग्राम भोरण ने थाने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02.11.2024 के शाम 06 बजे करीबन वह अपने खेत मे गेहुं बाने के लिये ढालिया/टापरी बना रहा था, तभी उसके गांव का रावलिया पिता वेस्‍तीया अजनार उसके खेत से होकर उसके भाई गणपत अजनार के घर तरफ जा रहा था तो रावलिया उसके भाई गणपत को देखकर जमीन की बात को लेकर विवाद करने लग, तभी गणपत उसके घर से लोहे का फावडा लेकर आया और रावलिया से बोला कि तु रोज-रोज जमीन के लिये उससे झगडा करता रहता है, इसलिये तुझे जान से खत्‍म कर देता हूं, कहकर गणपत ने रावलिया को सिर, माथे, मुंह पर तीन-चार बार फावडे से मारा, जिससे रावलिया खेत मे ही गिर पडा व उसके सिर व मुंह से खुन बहनें लगा। उक्‍त घटना देखकर फरियादी देवला के चिल्‍लानें पर गांव का जेलु वहां आया और देखा कि रावलिया की चोंटो के कारण मृत्‍यु हो चुकी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सोण्‍डवा पर अपराध क्रमांक 273/24 धारा 103(1) भारतीय न्‍याय संहिता के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के द्वारा हत्‍या के आरोपी की शीघ्र गिरफतारी सुनिश्चित करने के लिये थाना प्रभारी सोण्‍डवा निरीक्षक सी0एस0 बघेल के अधीनस्‍थ टीम गठित की। गठित पुलिस टीम के द्वारा आरोपी गणपत पिता वेस्‍तीया अजनार को 24 घण्‍टें के भीतर गिरफतार कर माननीय न्‍यायालय पेश करने मे सफलता प्राप्‍त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे