पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने अनुभाग जोबट के थाना प्रभारियों की बैठक में दिए निर्देश
अलीराजपुर, 17 अक्टूबर 2024
आज पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास की अध्यक्षता में अनुभाग जोबट के थाना प्रभारियों की बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) जोबट के कार्यालय में किया गया। इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करना था।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अनुभाग जोबट के सभी थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सख्ती जरूरी है, और प्रकरणों का समय सीमा में निपटारा किया जाना चाहिए।
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे पर जोर:बैठक में श्री व्यास ने जिले में दर्ज अपराधों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया और लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं चालान के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और संपत्ति संबंधी अपराधों की जांच एवं बरामदगी में शत प्रतिशत सफलता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:अपराध समीक्षा बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव सहित जोबट, उदयगढ़, बोरी, चन्द्रशेखर आजादनगर, आम्बुआ, और नानपुर के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।