जिला संवाददाता सुनील तोमर के साथ मुकेश राठौड़ की खबर 🖊️
अलीराजपुर के दाहोद नाका स्थित मां चामुण्डा मित्र मण्डल द्वारा पावागढ़ शक्तिपीठ के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए नि:शुल्क चाय और फरियाली (हल्का नाश्ता) वितरित की जा रही है। यह सेवा उन यात्रियों को समर्पित है जो खंडवा-बड़ोदा मार्ग से गुजरते हुए पावागढ़ महाकाली मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे हैं। पावागढ़ की यात्रा अलीराजपुर से लगभग 125 किलोमीटर की दूरी पर है, और इस मार्ग पर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष सेवा शुरू की गई है।
मां चामुण्डा मित्र मण्डल के प्रमुख सदस्य, सुधु माली, ने बताया कि यह नि:शुल्क सेवा नव दिनों तक जारी रहेगी, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की थकान या असुविधा न हो। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को नवरात्रि के दौरान ताजगी बनाए रखने में मदद करना है, ताकि वे बिना किसी परेशानी के महाकाली मां के दर्शन कर सकें।
पावागढ़ शक्तिपीठ एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां देशभर से श्रद्धालु मां महाकाली के दर्शन के लिए आते हैं। नवरात्रि के पावन अवसर पर यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं, और इसी को ध्यान में रखते हुए मां चामुण्डा मित्र मण्डल ने इस सेवा की शुरुआत की है। मण्डल के सदस्य पूरे सेवा भाव के साथ यात्रियों को चाय और फरियाली उपलब्ध कराते हैं, ताकि उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक हो सके।
इस अवसर पर दाहोद नाका स्थित मां चामुण्डा मित्र मण्डल के सभी सदस्य ने उत्सापूर्वक सहयोग किया जिसमे राधेश्याम माली संजू माली कन्हैया राठौड़ नंदू माली जसवंत माली आशीष नाथ आदि भक्तो ने बढचढ़ कर सहयोग किया और सभी भक्तो के सहयोग से यह नि शुल्क चाय फरियाली वितरित सेवा में सहयोग रहा है