जोबट से मुकेश राठौड़ की रिपोर्ट
दिनांक 8 अक्टूबर 2024
अलीराजपुर जिले के जोबट ब्लॉक के शासकीय महाविद्यालय जोबट में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं “रेड रिबन क्लब” के संयुक्त तत्वावधान से सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला नोडल अधिकारी डॉ संतोष सोलंकी आईसीटीसी काउंसलर सुरेश कुमार मुनिया जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस TI संस्था से प्रोग्राम मैनेजर मधुकर शर्मा उपस्थित रहे सर्वप्रथम कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा सभी मंचासिन अतिथियों को रेड रिबन लगाकर के स्वागत किया गया उसके पश्चात कॉलेज के प्राचार्य डॉ.एस.आर. भूरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिन्होंने अपने वक्तव्य में समाज में के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया गया। रासेयो के पूर्व जिला संगठक डॉ दीपक कुमार डावर ने द्वारा स्वागत भाषण दिया साथ ही रेड री बन के प्रतीक चिन्ह का महत्व बताया तथा एचआईवी एड्स व सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एच सी नायक द्वारा एचआईवी वायरस के मानव रक्त में प्रवेश करने के बाद वह किस प्रकार उसकी प्रतिरक्षक प्रणाली को प्रभावित कर देता है के बारे में बताया।
कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में डॉक्टर संतोष सोलंकी जी के द्वारा HIV/AIDS दोनों में क्या अंतर है और एड्स जो की एक गंभीर बीमारी है वह किन मुख्य चार कारण से ज्यादा फैलती है और उनसे किस प्रकार बचाव किया जा सकता है इस बारे में PPT के माध्यम से सभी बच्चों को अवगत कराया इसी के साथ एचआईवी संक्रमित महिला एवं पुरुषों के साथ में होने वाले भेदभाव एवं दुर्व्यवहारो से बचाव के लिए HIV AIDS एक्ट 2017 बनाया गया है उसके बारे में जानकारी दी गई , और बच्चों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए अलीराजपुर जिले में 2016 से एचआईवी एवं एड्स परियोजना पर कार्य कर रहे जीवन ज्योति हेल्थ सर्विस संस्था के बारे में प्रोग्राम मैनेजर मधुकर शर्मा के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई और संस्था के द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी बताया उपस्थित सभी विद्यार्थियों को आज जो जानकारी दी गई है उसे अपने-अपने गांव में जनसमुदाय तक पहुंचाने के बारे में कहा साथ ही इस बीमारी के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 1097 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की बात कही
आईसीटीसी काउंसलर सुरेश कुमार मुनिया जी के द्वारा एचआईवी एवं एड्स से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने पर जिला अस्पताल में आईसीटीसी चेंबर में पहुंचकर अपनी परेशानी का समाधान पाने की बात कही और एचआईवी संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य जीवन जी सकता है और उन की सभी प्रकार की जानकारी गोपनीय रखी जाती है इसके बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई उपस्थित सभी विद्यार्थियों को पंपलेट वितरण किए गए कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के कार्यक्रम अधिकारी प्रदीपसिंह डावर ने इसी तरह से स्वास्थ्य संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम व गातिविधिया आयोजित करते रहने एवं स्वयंसेवकों को निरंतर जागरुकता अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया साथ ही आगामी समय में महाविद्यालय में एक जिला चिकित्सालय के समन्वय से स्वास्थ्य जांच कैंप आयोजित करने के संबंध में अपनी बात रखी तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र वर्मा ने किया और कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे साथ ही मुख्यतः डॉक्टर गुमान सिंह मुजाल्दा ,लोकेंद्र मंडलोई ,विशाल यादव और हुसैन तोमर का योगदान रहा l