Monday, July 14, 2025

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत अलीराजपुर में निबंध प्रतियोगिता और जागरूकता रैली का सफल आयोजन

सुनील तोमर 🖊️

वन विभाग द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया।

वन विभाग अलीराजपुर द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह दिनांक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक का आयोजन किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी अलीराजपुर श्री सत्येंद्र कौरव द्वारा बताया गया कि आयोजन के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरखड़ में वन एवं वन्य प्राणी के संरक्षण के विषय पर विद्यार्थियों से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन वन स्टाफ एवं स्कूल स्टाफ के समक्ष करवाया गया।
एवं विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणी के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई कि हमारे लिए वन एवं वन्य प्राणी क्यों आवश्यक है और इसको किस तरह से बचाया जा सकता है । विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई की आगे चलकर आपको ही हमारे जल, जंगल एवं जमीन और उसमें रहने वाले वन्य जीवों की रक्षा करनी है। विद्यार्थियों द्वारा उक्त निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं अपने विचारों को निबंध के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी अलीराजपुर एवं वन स्टाफ द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण रैली का आयोजन सोरवा मार्ग पर किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था कि हमारे आसपास के वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा करें उन्हें किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाएं। रैली में वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सत्येंद्र कौरव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!