Friday, March 14, 2025

26 अगस्त से लापता युवक की लाश डोही नदी में मिली

जोबट से मुकेश राठौड़ की खबर🖊️

 

26 अगस्त से लापता युवक की लाश डोही नदी में तैरते मिली

26 तारीख से लापता युवक की लाश डोही नदी में तैरते मिली सूत्रों के अनुसार से बताया जाता घटना दिनांक 26 तारीख की है जितेंद्र पिता उजागर सिंह चौहान उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम देहदला भाटी फलिया का बताया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दिनांक 26 तारीख को लगभग 3:00 के आसपास अपने खेत से घर की और नदी पार कर जा रहा था नदी का पानी का बहाव अचानक बढ़ा और बह गया दो दिन बाद बुधवार सुबह 7:00 बजे के आसपास जोबट से करीबन 2 किलोमीटर दूर पर पटेल फलिया के डोही नदी पुलके आसपास लाश मिली जोबट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। जोबट थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!