चंदन की लकडी तस्कर जोबट पुलिस की गिरफ्त मे”
जोबट से मुकेश राठौड़ की खबर 🖋️
दिनांक 22.08.23 को सूचनाकर्ता रजनीश शर्मा पिता नटवरलाल शर्मा निवासी कालीखेतर की चंदन के पेड की लकडी काटकर चोरी कर ले जाने की सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश व्यास,अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप पटेल के निर्देशन व जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्ग दर्शन में त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु एक में घटित की जिसमे टीम के प्रभारी थाना प्रभारी जोबट उनि मोहनसिंह डावर, एवं सउति दीपक मालवीया, विक्रम लाखन, के,सिह भूरिया, अजय यादव, प्रआर बलवंत, आरक्षक चेनसिड, मनीष, लेखराम, उदयसिह द्वारा तत्काल रात्रि में रजनीश शर्मा के खेत के आसपास के क्षेत्र को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घेराबंदी की किन्तु बदमाशो अंधेरे का लाभ लेकर जंगल में छिप गये, तब थाना प्रभारी की सुझबुझ के साथ घटनास्थल के आसपाशं आने जाने वाले हर मार्ग पर पुरी रात नाकाबंदी किये, जो प्रातः 06.00 बजे कालीखेतर पानगोला जंगल के रास्ते से एक मोटरसायकल पर दो व्यक्ति दिखे।