Friday, March 14, 2025

चारभुजा चौराहा, कस्बा जोबट पंचायत में सफाई व्यवस्था की कमी: प्रशासनिक उपेक्षा का मामला

चारभुजा चौराहा, कस्बा जोबट पंचायत में सफाई व्यवस्था की कमी: प्रशासनिक उपेक्षा का मामला

 

जोबट से मुकेश राठौड़ की रिपोर्ट🖊️

 

अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील के ग्राम कस्बा जोबट पंचायत के चारभुजा चौराहा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की गंभीर कमी देखने को मिल रही है। यहाँ पर स्थानीय निवासियों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी सफाई कर्मी नियमित रूप से सफाई नहीं कर रहे हैं। 8 दिन में एक बार ही सफाई कर्मी चौराहे पर सफाई करने आता है, जिससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ बढ़ रही हैं।

 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने सफाई कर्मी से आग्रह किया कि वह पूरी झाड़ू लगाएं और क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। लेकिन सफाई कर्मी ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और कहा कि “मंत्री साहब से बात कर लो।” इस पर जब निवासियों ने मंत्री जालम मेडा से संपर्क किया, तो उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला वही यहां देखने को मिलता है कि मंत्री की हिटलर शाही कैसी है उसके शब्द सुनना चाहिए एक जिम्मेदार पद पर होते हुए मंत्री की गैर जिम्मेदारी पूर्ण बात करना यह कहां तक उचित है। राजस्व विभाग जब जोबट एवं नगरी प्रशासन से नागरिकों ने मांग की है कि उक्त मंत्री के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता बनी रहे एवं मंत्री को हटाकर किसी योग्य मंत्री को क्षेत्र का जिम्मेदारी दी जाए
यह स्थिति प्रशासनिक लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी को दर्शाती है। स्थानीय लोगों में इस मुद्दे को लेकर नाराजगी है और वे चाहते हैं कि प्रशासन तुरंत इस समस्या का समाधान करे। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो क्षेत्र में गंदगी और बीमारियों की समस्या और गंभीर हो सकती है। क्षेत्रवासियों ने संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements
राशिफल
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
error: Content is protected !!